73rd Independence Day 2019: पीएम मोदी अपने संबोधन में बोले, हमारा चंद्रयान वहां जा रहा है, जहां अभी तक कोई देश नहीं पहुंचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर पर लगातार छठी बार फहराया तिरंगा (Photo-ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (गुरुवार को) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि हमारा चंद्रयान वहां जा रहा है, जहां अभी तक कोई और देश नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा, "हमारा चंद्रयान चांद में उस जगह उतरेगा, जहां अभी तक विश्व का कोई देश नहीं पहुंच सका है. भारत का चंद्रयान-2 सात सितंबर में चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा. चांद के इस हिस्से पर अभी तक कोई देश नहीं पहुंचा है. इस अभियान की सफलता के बाद रूस, अमेरिका और चीन के बाद भारत चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश बन जाएगा.

पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद अब कश्मीर के लोग सीधे केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस गति के साथ अनुच्छेद 370 को रद्द करने का कानून दोनों सदनों में पारित हुआ, इसने यह दर्शाया कि हर कोई इसे रद्द होते हुए देखना चाहता था, बस किसी को आगे बढ़कर इस संबंध में कदम उठाने की जरूरत थी. यह भी पढ़े: पीएम मोदी 73वें स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए कहा- अनुच्छेद 370 रद्द कर सरदार पटेल के सपने को पूरा किया

प्रधानमंत्री स्वंतत्रता दिवस के इस ख़ास अवसर पर कई अहम मुद्दों पर देश वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की कि वह इस बाबत जागरूकता फैलाने का काम करें.

उन्होंने कहा, "बढ़ती जनसंख्या देश के लिए चिंता का विषय है, जागरूकता के माध्य से ही, हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री लगातार लाल किले पर छठीं बार तिरंगा फहराया.