
बक्सर, बिहार: प्रयागराज में महाकुंभ में रोजाना लाखों भक्त पहुंच रहे है.ऐसे में ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, इसके साथ ही प्रयागराज जानेवाली कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी भक्तों को जाने में परेशानी हो रही है. जिसके कारण बिहार के बक्सर में रहनेवाले कुछ लोगों ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि अब जमकर इनकी चर्चा हो रही है.
बक्सर में रहनेवाले इन 7 लोगों ने न तो ट्रेन का रास्ता चुना, नाही बस का रास्ता, इन्होने सीधे मोटरबोट की मदद से लगभग 275 किलोमीटर का सफ़र तय करके के ये महाकुंभ पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @IndiaDaily_24X7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि सभी लोग आराम से बोट में बैठे हुए है.ये भी पढ़े:Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आस्था का सैलाब, शनिवार को प्रयागराज से 2.79 लाख यात्रियों ने की ट्रेन से यात्रा
बक्सर से मोटरबोट से पहुंचे महाकुंभ
सोशल मीडिया पर कुछ युवकों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक ऑटोमेटिक स्टीमर नाव में बैठकर नदी के रास्ते यात्रा करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ये युवक बिहार के बक्सर से प्रयागराज के महाकुंभ मेला जा रहे हैं#ViralVideo #Buxar #IndiaDaily pic.twitter.com/61mnNb9zoQ
— India Daily24x7 (@IndiaDaily_24X7) February 16, 2025
275 किलोमीटर का सफ़र तय कर पहुंचे महाकुंभ
बताया जा रहा है की मोटरबोट से इन लोगों ने सफ़र शुरू किया और करीब 42 घंटों के सफ़र के बाद ये महाकुंभ पहुंचे. बताया जा रहा है की इन लोगों को इस मोटरबोट से आने जाने के लिए करीब 20 हजार रूपए का खर्च आया और ये लोग दर्शन कर गंगा स्नान कर अपने घर लौट गए है. आने जाने के दौरान इन्होने करीब 550 किलोमीटर का सफ़र तय किया.
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो देखकर हुए हैरान
लोग प्रयागराज के महाकुंभ में जाने के लिए कई यातनाएं झेल रहे है,ट्रेनों में भीड़ में सफ़र कर रहे है. लेकिन इन युवकों का जुगाड़ देखकर लोग भी हैरान हो गए है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने खाने पीने का सामान भी अपने पास रखा हुआ था.