ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, पुणे रविंद्र शिसवे ने कहा कि एक 32 साल के व्यक्ति के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है जिसने चिट्ठी के जरिए अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया.
Joint Commissioner of Police Pune, Ravindra Shisve: A case has been registered against a 32-year-old man for giving triple talaq through a letter to his wife. #Maharashtra pic.twitter.com/ScNzkfRfoX— ANI (@ANI) November 6, 2019
ऑड ईवन स्कीम के तीसरे दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 406 चालान काटे हैं.
Delhi Traffic Police issued total 406 challans on the third day of #OddEven vehicle scheme, today.— ANI (@ANI) November 6, 2019
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार 11 नवंबर और 12 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के समारोह के दौरान ऑड-ईवन योजना पर छूट देने का विचार कर रही है.
Delhi Transport Minister Kailash Gahlot: Government is considering giving relaxations/exemptions from #OddEven scheme during celebrations of 550th birth anniversary of Shri Guru Nanak Dev ji on November 11 and November 12. (File pic) pic.twitter.com/hY8JxD5RQV— ANI (@ANI) November 6, 2019
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत पंचकूला कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार शाम को अंबाला सेंट्रल जेल से रिहा हुई.
Haryana: Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim's close aide Honeypreet, leaves from Ambala Central Jail after she was granted bail by a Panchkula Court, today. https://t.co/1QfLvLzuYg pic.twitter.com/cX0Ye5TdNS— ANI (@ANI) November 6, 2019
देश की राजधानी दिल्ली में वकीलों और पुलिसवालों के बीच टकराव का मामला अब इंसाफ के लिए अदालत तक पहुंच गया है. आज दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी. मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दूसरे बार काउंसिलों को नोटिस जारी किया था. दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने कहा था कि वकीलों को संयम बरतना चाहिए. बता दें कि सोमवार को साकेत कोर्ट परिसर के बाहर भी कुछ वकीलों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था. इस मामले में दो एफआईर दर्ज किया गया है.
वहीं दिल्ली के हवा में कोई तबदीली नजर नहीं आ रही है, बढ़ते प्रदुषण के कारण माहौल ख़राब हो रहा है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में खेतों में आग जलने की 6668 घटनाएं रिकॉर्ड की गई. ये इस सीजन में एक दिन में पराली जलाने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिसके बाद से दिल्ली में फिर से चिंतa>