महाराष्ट्र (Maharashtra) की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है और नई सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी रहने के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करेगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को कहा कि प्रदेश इकाई प्रमुख चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) द्वारा मंजूर एक संदेश के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी से मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के साथ मुलाकात का ब्यौरा बाद में मीडिया से साझा किया जाएगा.
उधर, शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले ने भी उनसे मुलाकात की और अगर बीजेपी के नेता दावा करने के लिए कल (गुरुवार) राज्यपाल से मिल रहे हैं, तो उन्हें सरकार बनाना चाहिए क्योंकि वे सबसे बड़ी पार्टी हैं. हम यह पहले से ही कह रहे हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात.
Sanjay Raut, Shiv Sena: We met Maharashtra Governor, Republican Party of India’s Ramdas Athawale also met him. And if BJP leaders are meeting Governor tomorrow, to stake claim then they should form govt as they are the single largest party, we have been saying it. pic.twitter.com/JXqLQNQybY
— ANI (@ANI) November 6, 2019
वहीं, बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को कहा कि बीजेपी और शिवसेना को अलग नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आप कितना भी प्रयास कर लें, आप पानी को अलग नहीं कर सकते. शिवसेना और बीजेपी साथ हैं. हमें अच्छी खबर का इंतजार करना चाहिए, अच्छी खबर कभी भी आ सकती है.
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की.