कर्नाटक में डांस बार से 64 लड़कियों को छुड़ाया गया, नौ गिरफ्तार
पुलिस (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 10 मार्च : कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में एक डांस बार पर छापा मारकर 64 लड़कियों को छुड़ाया और नौ लोगों को गिरफ्तार किया. केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने बुधवार देर रात छापेमारी की इस सूचना के आधार पर कि उपरपेट थाना क्षेत्र के मूड बार और रेस्तरां में एक अवैध डांस बार चलाया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार, डांस बार बिना व्यावसायिक प्रमाण पत्र के और दिशा-निर्देशों के खिलाफ चल रहा था. ग्राहकों को बार गर्ल्स पर करेंसी नोटों की बौछार करने की इजाजत थी. पुलिस ने 74 ग्राहकों को हिरासत में लिया है. बचाई गई 64 बार लड़कियों में से 17 कर्नाटक से, 13 राजस्थान से महाराष्ट्र और पंजाब से आठ, दिल्ली से छह, उत्तर प्रदेश से पांच, मध्य प्रदेश से तीन, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से दो हैं. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | पंजाब चुनाव के नतीजे कांग्रेस का खेल खत्म हो जाने का संकेत: अश्वनि कुमार

पुलिस ने बार और रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द करने के लिए बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की सिफारिश की है. हाल ही में, राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और बेंगलुरु में चल रहे अवैध डांस बार के मुद्दे पर पुलिस विभाग को आड़े हाथों लिया था. आगे की जांच जारी है.