05 Feb, 17:41 (IST)

कर्नाटक: मैसूरु में सुत्तुर मठ में गुब्बारे में आग लगने से हुआ हादसा. तीन लोगों को मामूली चोटें आईं.

05 Feb, 16:28 (IST)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं नाम नहीं लूंगी, हमने एक हेलीकॉप्टर कंपनी के साथ समझौता किया था. हमने अग्रिम बुकिंग कर ली थी, 15 जनवरी को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. यह दुख की बात है कि उन्होंने हमें 1 फरवरी को सूचित किया कि वे हमें हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराएंगे, उन्होंने अपने कदम पीछे ले लिए."

05 Feb, 15:27 (IST)

प्रयागराज: कुंभमेला में आज सुबह दो टेंटों में आग लग गई थी. थोड़ी देर बाद इसे नियंत्रण में लाया गया. किसी के घायल या हताहत कोई खबर सामने नहीं आई है.

05 Feb, 14:48 (IST)

पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष सुनील मेहता ने कहा "हमारी पहली तीन तिमाहियों के लिए रिकवरी 16,000 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग तीन गुना है. बदले में इसने हमारे सकल एनपीए प्रतिशत को 18.32% से घटाकर 16.33% करने में मदद की है."

05 Feb, 13:38 (IST)

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) ने सोमवार को एक गेम लिस्ट जारी किया. जिसमे PUBG, Fortnite , ग्रैंड थेफ्ट ऑटो , गॉड ऑफ़ वॉर , हिटमैन, प्लेग आईएनसी और पोकेमोन जैसे वीडियो और ऑनलाइन गेम्स को बच्चों के लिए हानिकारक बताया. इससे उनके अंदर नकारात्मक भावनाएं आती हैं और मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

05 Feb, 13:13 (IST)

यूपी विधानसभा में हंगामा पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जिस तरह से राज्यपाल और सपा सदस्यों के खिलाफ नारेबाजी की गई, उस पर कागजी गेंदें फेंकना निंदनीय है. हम आलोचना करते हैं कि राज्यपाल के सामने सपा और बसपा के सदस्यों ने कैसा व्यवहार किया. अब आप सोच सकते हैं कि ये लोग किस तरह की व्यवस्था चाहते हैं.

05 Feb, 12:56 (IST)

लखनऊ: यूपी राज्य विधान सभा में सपा और बसपा विधायकों ने आज राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

05 Feb, 12:32 (IST)

कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार अपने संपर्कों का उपयोग करके एयरलाइंस को प्राइवेट एयरलाइंस को लाभ पहुंचाने के लिए एयर इंडिया के मुनाफे के मार्ग को आसान बनाने के मामले में ईडी की हिरासत में है. पहले रिपोर्ट की तरह इस मामले और अगस्ता वेस्टलैंड मामले के बारे में नोटिस जारी किया गया.

05 Feb, 08:54 (IST)

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की भूमिका की जांच के लिए पहुंची CBI की टीम और कोलकाता पुलिस के बीच हुए टकराव के मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. 

ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावीद ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को करारा झटका देते हुए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है. हालांकि माल्या के पास अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अगले 14 दिन में अपील करना का समय दिया गया है. ब्रिटेन के गृह मंत्री की ओर से प्रत्यपर्ण को मंजूरी देने के बाद विजय माल्या ने इस संबंध में ट्वीट किया. अपने ट्वीट में माल्या ने लिखा कि  'वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से 10 दिसंबर 2018 को निर्णय दिए जाने के बाद मैंने अपील करने का इरादा बनाया था. मैं गृह सचिव के फैसले से पहले अपील की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका. अब मैं अपील की प्रक्रिया शुरू करूंगा.'