Indian Railway Recruitment 2020: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को नौकरी पाने को लेकर बड़ा मौक़ा है. एनएफआर (Northeast Frontier Railway) ने 4499 अप्रेंटिस पद के हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इन रिक्तियों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन अपना आवेदन 15 सितम्बर 2020 तक कर सकते हैं.
ये भर्तियां कटिहार, अलीपुरद्वार, रंगिया, लुमडिंग, तिनसुकिया, न्यूबोंगैनगांव और डिब्रूगढ़ के डिवीजंस / वर्कशॉप में होनी हैं. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मदीवार nfr.indianrailways.gov.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Sarkari Naukri: रेलवे में निकली है नौकरी, 8 दिसंबर है आवेदन करने की अंतिम तारीख
इन जिलों के लिए निकली भर्ती:
Unit | Number of Posts |
Katihar (KIR)& TDH workshop | 970 Posts |
Alipurduar (APDJ) | 493 Posts |
Rangiya (RNY) | 435 Posts |
Lumding (LMG)& S&T/workshop | 1302 Posts |
Tinsukia (TSK) | 484 Posts |
NewBongaigaon Workshop (NBQS) &EWS/BNGN | 539 Posts |
Dibrugarh Workshop (DBWS) | 276 Posts |
इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. साथ ही सम्बंधित ट्रेड से ITI भी होना चाहिए. जिसके बाद वह युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकता है.