Maharashtra Elections 2024:आचार संहिता के बीच राज्य के विभिन्न विभागों ने 421 करोड़ का माल किया जब्त
Credit-FB

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में 16 मार्च से आचारसंहिता लागू है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से 1 मार्च से लेकर 11 अप्रैल के बीच कुल 421.41 करोड़ रुपए का माल जब्त किया गया है. जिसमें कैश, शराब, ड्रग्स, फ्रिबिज और कीमती मेटल की वस्तुओं का समावेश है. यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी और प्रधान सचिव एस. चोक्कलिंगम ने दी.

कार्रवाई करने के लिए आयोग के निर्देशानुसार राज्य में मुहिम चल रही है. इस मुहिम में राज्य और जिला स्तर पर स्क्वाड टीम,स्टेटिक सर्वे टीम, वीडियो सर्वे टीम, वीडियो इंस्पेक्शन टीम गठित की गई है. इस टीम्स की ओर से कार्रवाई की जा रही है. यह भी पढ़े :PM मोदी ने तृणमूल पर रामनवमी रैलियों को रोकने की साजिश का आरोप लगाया, ममता बोलीं दंगे चाहती है भाजपा

उन्होंने जानकारी दी की 1 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक राज्य में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा 39.10 करोड़ रुपए कैश, 27.18 करोड़ रुपए कीमत की 33 लाख 56 हजार 323 लीटर शराब, 212.82 करोड़ रुपए का ड्रग्स, 68.82 करोड़ रुपए की  कीमती धातु, 47 लाख रुपए के फ्रिबीज, और अन्य चीजों को मिलाकर कुल 421.41 करोड़ रुपए का माल जब्त किया गया है.