रायगंज/जलपाईगुड़ी, 16 अप्रैल : पश्चिम बंगाल में रामनवमी कार्यक्रमों से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर इन समारोहों को रोकने की साजिश रचने का आरोप लगाया, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में दंगे भड़काने की योजना बना रही है. मोदी ने रायगंज और बालुरघाट में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए हावड़ा में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को शोभा यात्रा की अनुमति देने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले की सराहना की और इसे ‘‘सच्चाई की जीत’’ बताया.
मोदी ने दावा किया कि तृणमूल रामनवमी रैलियों की अनुमति नहीं देती है, लेकिन वह ऐसे आयोजनों पर पथराव की अनुमति देती है. उन्होंने कहा, ‘‘भक्तों को रामनवमी रैलियों की अनुमति लेने के लिए अदालत जाना पड़ता है, लेकिन जो लोग इन रैलियों पर पथराव करते हैं उन्हें ऐसा करने की अनुमति है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘इस साल का रामनवमी समारोह अलग है क्योंकि रामलला अयोध्या में अपने घर लौट आए हैं, लेकिन तृणमूल पिछले वर्षों की तरह ही राज्य में रामनवमी समारोह का विरोध कर रही है और साजिश रच रही है.’’ उच्च न्यायालय ने विहिप को हावड़ा शहर में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी है और यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ शर्तें लगाई है कि इस दौरान कोई तनाव पैदा नहीं हो. यह भी पढ़ें : UPSC RESULTS : यूपीएससी की परीक्षा में महाराष्ट्र से 87 से ज्यादा उम्मीदवार हुए सफल
उन्होंने कहा, ‘‘अदालत ने अनुमति दे दी है और कल रामनवमी शोभायात्रा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ निकाली जाएगी. अंतत: हमेशा सच्चाई की जीत होती है.’’ दूसरी ओर, बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर पहले चरण के चुनाव से दो दिन पहले दंगे कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में चुनावी लाभ हासिल करने के उद्देश्य से 17 अप्रैल को राज्य में दंगे कराने की कोशिश कर रही है. हमारे पास जानकारी है कि वे राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण भड़काने की योजना बना रहे हैं.’’
बनर्जी ने आरोप लगाया कि झड़प के बाद भाजपा फर्जी आरोपों में तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) का इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने समर्थकों और पश्चिम बंगाल के शांतिप्रिय लोगों से आग्रह करती हूं कि वे उनके जाल में न फंसें और झड़पों में शामिल न हों. वोट की खातिर दंगे भड़काने की भाजपा की साजिश को विफल करने के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए.’’ तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम और धर्म का इस्तेमाल करना चाहती है.