UPSC की परीक्षा के रिजल्ट्स आ चुके है. देश से कुल मिलाकर 1016 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए है. इनमें से महाराष्ट्र राज्य से 87 से ज्यादा उम्मीदवारों ने सफलता पाई है. कुल सिलेक्टेड उम्मीदवारों में से करीब 8. 6 प्रतिशत महाराष्ट्र से है. महाराष्ट्र से समीर प्रकाश खोडे का पहला रैंक है तो वही देश में उनका 42वा रैंक है.
यूपीएससी 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ. इस रिजल्ट में पहले 100 उम्मीदवारों में महाराष्ट्र के 3 उम्मीदवारों का समावेश है. नेहा राजपूत ने 51वा और अनिकेत हिरडे ने 81 वा रैंक हासिल किया है. यह भी पढ़े :वायु सेना के सबसे बुजुर्ग पायलट ने 103 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, जानें कौन थे 103 साल के दलीप सिंह मजीठिया
यूपीएससी ने विभिन्न पोस्ट्स के लिए सितम्बर 2023 में मेंस की परीक्षा ली थी. अप्रैल 2024 में मेंस पास करनेवाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया. इस परीक्षा में ओपन से 347, ईडब्ल्यूएस से 115,ओबीसी से 303 एससी से 165, अनुसूचित जमाती से 86 उम्मीदवारों का समावेश है. कुल सफल उम्मीदवारों में से 37 दिव्यांग उम्मीदवारों का समावेश है. यूपीएससी ने 240 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें सामान्य समूह के - 120, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)- 36, अन्य पिछड़ा वर्ग- 66, अनुसूचित जाति- 10, अनुसूचित जनजाति- 04 उम्मीदवार शामिल हैं. इसके साथ ही कुल चार दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल हैं.
सरकार के पास आईएएस में कुल -180 रिक्तियां हैं.सामान्य में - 73, ईडब्ल्यूएस 17, ओबीसी - 49, एससी - 27, एसटी 14 के लिए रिक्तियां हैं. रिक्तियों के लिए सफल उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार किया जाएगा.













QuickLY