श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बरकरार है. जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार पांचवें दिन भारी गोलाबारी की गई है. भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारत की ओर से की गई जवाबी कार्यवाई में नियंत्रण रेखा के पास बने पाकिस्तान की सात चौकियां तबाह हो गई है. इसमें आतंकियों के लांचिग पैड भी शामिल है.जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ जिले में गोलीबारी की जा रही है. साथ ही मोर्टार के गोले भी दागे जा रहे है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के अंतर्गत आने वाले रखचिकरी और रावलाकोट में बनी सात चौकियां तबाह हो गई है.
पटना: बिहार बीएसईबी बोर्ड (BSEB Board) द्वारा बारहवीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित होने के बाद सोमवार को लोगों के बीच खबर वायरल हो रही थी कि बिहार बीएसईबी (BSEB) मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2019) पांच अप्रैल को घोषित हो सकता हैं. लेकिन अब खबर आ रही है इस परीक्षा का रिजल्ट कल यानी बुधवार को घोषित हो सकता है. हालांकि बिहार बोर्ड की तरफ से इसके बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.
पटना: बिहार बीएसईबी बोर्ड (BSEB Board) द्वारा बारहवीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित होने के बाद सोमवार को लोगों के बीच खबर वायरल हो रही थी कि बिहार बीएसईबी (BSEB) मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2019) पांच अप्रैल को घोषित हो सकता हैं. लेकिन अब खबर आ रही है इस परीक्षा का रिजल्ट कल यानी बुधवार को घोषित हो सकता है. हालांकि बिहार बोर्ड की तरफ से इसके बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना की पूर्व कैप्टन शालिनी सिंह (Shalini Singh) मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गई है. आप (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कैप्टन शालिनी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. हालांकि उनके लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर आप ने कुछ भी नहीं कहा है.
We are proud to announce that Indian Army Veteran and Classic Mrs India Shalini Singh has joined the party today.
AAP is proud to have you onboard Capt @shals77 pic.twitter.com/rt1wa5TINS— AAP (@AamAadmiParty) April 2, 2019
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास कर सकते है. अगर ऐसा हुआ तो पीएम मोदी पहली बार खाड़ी देश में मंदिर का उद्घाटन करेंगे. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है लेकिन दोनों देशों के बीच पीएम मोदी के रमजान से पहले होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर बातचीत जारी है.
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Delhi Rajdhani Express) के डिब्बे मंगलवार को कटक के निकट काठजोड़ी पुल पर अलग हो गए लेकिन इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पूर्वी तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्बे अलग होने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.प्राप्त जानकरी के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे भुवनेश्वर स्टेशन से रवाना होने के पश्चात ट्रेन अचानक पुल के ऊपर रुक गई, जिससे यात्रियों में भय फैल गया. प्रभावित डिब्बों बी/3 और बी/4 को बाद में जोड़ दिया गया. इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई.
श्रीनगर: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का चुनावी बिगुल बज चुका है राजनीतिक पार्टियों के नेता जीत के लिए के दूसरे पर जीत को लेकर बयान बाजी कर रहे है. इन्हीं नेताओं के बयान बाजी में जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का पीएम मोदी को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए हमला किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अभिनेता हैं और "मैंने कभी मोदी जैसा अभिनेता नहीं देखा है."
लोकसभा चुनाव 2019: देश में लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. इसी के साथ ही राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी भी काफी तेज हो गई है. प्रत्येक राजनीतिक पार्टियां जीत दर्ज करने के लिए अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं. बता दें कि देश में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल को आठ सीटों के लिए किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 18 अप्रैल को किए जाएंगे.
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ओडिशा में अपना चुनावी रैली को समाप्त करने के बाद वे बिहार के जमुई पहुंचे हुए है. जहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अभी बहुत कुछ करना शेष है. उन्होंने कहा, "जो लोग 70 सालों में रहकर सबकुछ कर लेने का दावा नहीं कर सकते, तो मैं तो पांच साल में सबकुछ करने का दावा कैसे का सकता हूं। परंतु मुझे निरंतर प्रयास करना है, जिसके लिए आपके समर्थन की जरूरत है."
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ओडिशा में अपना चुनावी रैली को समाप्त करने के बाद वे बिहार के जमुई पहुंचे हुए है. जहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अभी बहुत कुछ करना शेष है. उन्होंने कहा, "जो लोग 70 सालों में रहकर सबकुछ कर लेने का दावा नहीं कर सकते, तो मैं तो पांच साल में सबकुछ करने का दावा कैसे का सकता हूं। परंतु मुझे निरंतर प्रयास करना है, जिसके लिए आपके समर्थन की जरूरत है."
लोकसभा चुनाव 2019 में फतह पाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. कांग्रेस पूरे जोश के साथ 2019 के चुनावी मैदान में उतर रही है, ऐसे में देखना होगा पार्टी के पिटारे में क्या खास होता है. बता दें कि घोषणापत्र कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की मौजूदगी में जारी होगा. घोषणापत्र के साथ-साथ आज पार्टी का एंथेम सॉन्ग भी आएगा. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राहुल गांधी अपना एजेंडा देश के सामने रखेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस पहले ही न्याय योजना, स्टार्ट अप और 22 लाख भर्तियों की बात कह रही है और आज इनपर खुल कर बातें सामने होंगी. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
Omar Abdullah says we want a situation where J&K has a separate PM.
PM Modi takes him to the cleaners at Secunderabad, asks ‘Mahagathbandhan’ leaders to come come clean on whether they support this statement. #IndiaSaysNaMoAgain pic.twitter.com/b02Zm8XucH
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019
बता चलें कि 1 अप्रैल को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में जनता को संबोधित किया था, जिसमे उन्होंने शरद पवार और उनके परिवार जनों पर निशाना साधा था. वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के द्वारा घाटी में अलग प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी रैली में उमर के बयान के बहाने विपक्ष पर हमला बोला था. अब इसी पर दोनों ओर से बयानबाजी जारी है.