Odisha: Biju Janata Dal (BJD) releases a list of 36 candidates for state assembly elections pic.twitter.com/KwY7hdZyp6— ANI (@ANI) March 27, 2019
भारत द्वारा अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराए जाने की उपलब्धि पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. खासतौर से वैज्ञानिकों के लिए, जिन्होंने आज वो क्षमता प्राप्त की जो अभी तक विश्व में केवल 3 देशों के पास थी.मिशन शक्ति को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया बड़ी उपलब्धि, कहा- पीएम मोदी की इजाजत के बाद 2014 में शुरू हुई प्रक्रिया
भारत द्वारा अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराए जाने की उपलब्धि पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. खासतौर से वैज्ञानिकों के लिए, जिन्होंने आज वो क्षमता प्राप्त की जो अभी तक विश्व में केवल 3 देशों के पास थी.मिशन शक्ति को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया बड़ी उपलब्धि, कहा- पीएम मोदी की इजाजत के बाद 2014 में शुरू हुई प्रक्रिया
गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे. मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूं.
श्री @girirajsinghbjp बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा।
मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूँ।— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2019
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, कहा- सुरक्षा के क्षेत्र बहुत बड़ा कदम
#WATCH Live: FM Arun Jaitley addresses a press conference in Delhi https://t.co/NkhCensQ3t— ANI (@ANI) March 27, 2019
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हुईं.
Urmila Matondkar joins Congress in presence of party President Rahul Gandhi pic.twitter.com/7xOcwsSBn1— ANI (@ANI) March 27, 2019
CPI ने बिहार, राजस्थान और बंगाल में 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, कहा- अंतरिक्ष महाशक्तियों में भारत बना चौथा देश
PM Narendra Modi’s address to the nation to begin in approximately 8 minutes pic.twitter.com/mPaUomBN0M— ANI (@ANI) March 27, 2019
पीएम मोदी ने किया ऐलान, कहा- आज सवेरे लगभग 11.45 - 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा
मेरे प्यारे देशवासियों,आज सवेरे लगभग 11.45 - 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा।I would be addressing the nation at around 11:45 AM - 12.00 noon with an important message.Do watch the address on television, radio or social media.— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2019
अभिनेता और बीजेपी नेता रवि किसान ने कहा, "मैं आगामी लोकसभा चुनाव लड़ूंगा लेकिन पार्टी यह तय करेगी कि कहां से."
Actor & BJP leader Ravi Kisan: I will contest in the upcoming Lok Sabha elections but the party will decide from where. pic.twitter.com/177DnXJnAQ— ANI (@ANI) March 27, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 29 और पश्चिम बंगाल के 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. यूपी की लिस्ट में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटें आपस में बदल दी गई हैं, वहीं कानपुर सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काटकर सत्यदेव सिंह पचौरी को मौका दिया गया है. आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद नेपाल सिंह का टिकट काटकर उनकी जगह बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व सपा सांसद जया प्रदा को प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि आज दिल्ली में पूर्ण कैबिनेट की बैठक 11 बजे होनी है.
वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकारी लेन-देन करने वाली सभी बैंक शाखाएं इस रविवार यानी 31 मार्च को खुली रहेंगी. केन्द्रीय बैंक ने इस संबंध में संबंधित बैंकों को निर्देश जारी कर दिया है. दरअसल चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है, और इस दिन रविवार पड़ रहा है. इसलिए सरकारी लेन-देन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है.
आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है, 'भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एण्ड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे. इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाए.'