26 Mar, 20:52 (IST)

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने से पहले ही उनकी पार्टी दो सीटों पर चुनाव जीत गई है. प्रदेश की दो सीटों को जीतने को लेकर बीजेपी की तरफ से जो दावा किया जा रहा है. जीते गए सीटों में अरुणाचल प्रदेश की आलो ईस्ट विधानसभा सीट और याचुली विधानसभा सीट शामिल है.

26 Mar, 19:07 (IST)

नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर काफी विवाद हो रहा है. फिल्म के मेकर्स की मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं. अब फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए हाइकोर्ट में एक और याचिका दायर हुई है. मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश गायकवाड़ ने बॉम्बे हाइकोर्ट में फिल्म के खिलाफ पेटीशन फाइल की है. याचिका के अनुसार आनेवाले लोकसभा चुनाव के दौरान इस फिल्म का रिलीज होना ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा होने से आचार संहिता का उल्लंघन होगा. इस दौरान फिल्म का रिलीज होना चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकता है.

26 Mar, 19:06 (IST)

आईपीएल 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन में अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपने दूसरे मुकाबले के लिए मंगलवार को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को कड़ी चुनौती देने के लिए उतरेगी. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अपने पहले ही मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को उसके घरेलू मैदान पर 37 रनों से करारी मात दी थी.

26 Mar, 19:05 (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने योगी सरकार को जमकर सराहा जबकि सूबे की पूर्व सरकारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेतृत्वविहीन गठबंधन देश का विकास नहीं कर सकता है. जहां एक ओर बीजेपी मोदी के नेतृत्व में NDA के साथ चुनाव के मैदान में उतरी है और दूसरी ओर राहुल बाबा और बुआ-भतीजा गठबंधन लेकर निकले हैं.

26 Mar, 19:04 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Raul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जान फूंकने वाली महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना को कमजोर किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह सिर्फ चुनावी वादे नहीं करते बल्कि जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं.पार्टी की यहां जन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कंप्यूटर व टेलीफोन क्रांति, मनरेगा, भोजन का अधिकार व जमीन का अधिकार जैसे कदमों का जिक्र करते हुए कहा,‘ जो भी हम करते हैं, जब भी हम सरकार चलाते हैं तो किसानों और गरीबों के लिए सोच समझकर ही काम करते हैं.’

26 Mar, 16:57 (IST)

तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, मिथेन गैस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत की आशंका

26 Mar, 15:25 (IST)

दिल्ली: कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित मीडिया को संबोधित करती हुईं.

26 Mar, 13:23 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई अब दिलचस्प होती जा रही है. राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर दांव चल रहे हैं. नया दांव कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने चला है, उनका वादा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह देश की 20 फीसदी गरीब जनता को 72000 रुपये सालाना देगी. वहीं बीजेपी में जया प्रदा भी शामिल हुई हैं. माना जा रहा है कि वह आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं.

26 Mar, 11:42 (IST)

2G घोटाला मामले को लेकर ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ CBI और ED की अपील पर
दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि जब तक वृक्षारोपण अभियान पूरा नहीं होता है तब तक 2 जी मामला आगे नहीं बढ़ेगा. केस को 24 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया.

26 Mar, 11:35 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की.

Load More

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजते ही सभी राजनितिक दलों ने अपने पैतरे आजमाने शुरू कर दिए हैं. और इस कारण अब लोकसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर दांव चल रहे हैं. नया दांव कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने चला है, उनका वादा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह देश की 20 फीसदी गरीब जनता को 72000 रुपये सालाना देगी.

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इस वादे को झूठ करार दिया है. दूसरी ओर नोटबंदी पर आज विपक्षी पार्टियां साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसके अलावा आज कई दिग्गज नेता चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि आज दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.

वहीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश में करीब 123 उम्मीदवारों ने सोमवार को पर्चा भरा. इस तरह अब तक कुल 146 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में कांग्रेस के 5, बीजेपी के 3 उम्मीदवार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने राज्य की 5 सीटों पर 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिये पर्चा भरा.