काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 18 अप्रैल यानी कल कोर्ट में पेश होना था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कल सुनवाई नहीं होगी. अब केस की अगली सुनवाई 4 जून तक के लिए टाल दी गई है
Blackbuck poaching case: Hearing in Jodhpur court adjourned to 4 June, due to Coronavirus lockdown. The hearing in the case was scheduled to be held tomorrow.#Rajasthan— ANI (@ANI) April 17, 2020
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 118 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं सात लोगों को जान भी गवानी पड़ी. इस तरफ राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 3320 हो गई है.
Total of 118 new COVID19 positive cases, 7 deaths reported in Maharashtra today; the total number of positive patients in the State now stands at 3320: Maharashtra Health Department— ANI (@ANI) April 17, 2020
महाराष्ट्र पुलिस ने एक लड़की पर थूकने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने 6 अप्रैल को महाराष्ट्र के मणिपुर के कलिना क्षेत्र में रास्ते पर जाते समय थूक दिया था.
#Maharashtra: Mumbai police have arrested a 23-year-old man who had allegedly spat on a girl belonging to Manipur in Kalina area on 6th April.— ANI (@ANI) April 17, 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का एक और मरीज पाया गया है. इस तरह राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है.
एक व्यक्ति और आज राज्य में #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया; राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 36 हो गई है: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग https://t.co/brinsgcmaJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
गुजरात को आज भारत सरकार की तरफ से 24,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिली हैं. यह किट कंटेनमेंट जोन, हाई-रिस्क जोन में गहन परीक्षण के लिए सहायक होंगे, 2-3 दिनों में और रैपिड टेस्टिंग किट मिलेंगी.
Gujarat today received 24,000 rapid testing kits from the Government of India. These kits will be helpful for intense testing in containment zones, high-risk zones. More rapid testing kits will arrive in 2-3 days: Gujarat Information Department pic.twitter.com/TWfFlOcr2X— ANI (@ANI) April 17, 2020
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मेडिकल चेकअप के बाद 1 लाख से अधिक प्रवासी गन्ना श्रमिकों को अपने गांव वापस जाने की अनुमति दी है.
98 लोगों को आज राज्य में कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया, कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1229 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज ऐंड टेक्नोलॉजी ने एक डायग्नोस्टिक टेस्ट किट विकसित की है, जो काफी कम खर्चे में 2 घंटे के भीतर कोविड-19 की पुष्टि कर सकती है. इस किट के बारे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने भी ट्वीट कर जानकारी साझा की है.
Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences & Tech, Trivandrum, an Institute of National Importance, of the @IndiaDST, has developed a diagnostic test kit that can confirm #COVID19 in 2 hours at a low cost.@PMOIndia @WHO #IndiaFightsCorona #Covid_19 pic.twitter.com/N82laLnL48— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 17, 2020
तेलंगाना में कोरोना के 66 नए मामले पाए गए
#COVID19 cases reach 562 in Telangana, with 66 new cases being reported today. 18 people have died due to the disease while 186 others have been cured: State Health Department— ANI (@ANI) April 17, 2020
कोरोना वायरस के दिल्ली में 67 नए मामले दर्ज, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 1707
67 new positive cases reported in Delhi today; the total number of positive cases now stand at 1707: Delhi Health Government pic.twitter.com/NVBZVAu1FR— ANI (@ANI) April 17, 2020
देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. वही पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन 2.0 का आज तीसरा दिन है. देश में लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिसके मद्देनजर आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करेंगे.
इस बीच आज एक बार फिर स्वास्थ्य के मुद्दे पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी. इस बैठक की अगुवाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री के अलावा इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया, नित्यानंद राय भी शामिल होंगे. बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के कुल 12 हजार 759 मामले सामने आए हैं, जबकि 420 लोगों की मौत हो चुकी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सबसे ज्यादा 3202 मामले महाराष्ट्र में है, यहां 194 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24 घंटों में मुंबई में 257 और इंदौर में 244 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी सक्रिय नजर आ रहे हैं. आज यानि शुक्रवार की सुबह कश्मीर में शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है.