17 Apr, 23:47 (IST)

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 18 अप्रैल यानी कल कोर्ट में पेश होना था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कल सुनवाई नहीं होगी. अब केस की अगली सुनवाई 4 जून तक के लिए टाल दी गई है

17 Apr, 23:29 (IST)

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 118 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं सात लोगों को जान भी गवानी पड़ी. इस तरफ राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 3320 हो गई है.

17 Apr, 23:24 (IST)

महाराष्ट्र पुलिस ने एक लड़की पर थूकने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने 6 अप्रैल को महाराष्ट्र के मणिपुर के कलिना क्षेत्र में रास्ते पर जाते समय थूक दिया था.

17 Apr, 22:36 (IST)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का एक और मरीज पाया गया है. इस तरह राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है.

17 Apr, 22:32 (IST)

गुजरात को आज भारत सरकार की तरफ से  24,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिली हैं. यह किट कंटेनमेंट जोन, हाई-रिस्क जोन में गहन परीक्षण के लिए सहायक होंगे, 2-3 दिनों में और रैपिड टेस्टिंग किट मिलेंगी.

17 Apr, 22:23 (IST)

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मेडिकल चेकअप के बाद 1 लाख से अधिक प्रवासी गन्ना श्रमिकों को अपने गांव वापस जाने की अनुमति दी है.

17 Apr, 22:07 (IST)

98 लोगों को आज राज्य में कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया, कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1229 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

17 Apr, 21:43 (IST)

चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज ऐंड टेक्नोलॉजी ने एक डायग्नोस्टिक टेस्ट किट विकसित की है, जो काफी कम खर्चे में 2 घंटे के भीतर कोविड-19 की पुष्टि कर सकती है. इस किट के बारे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने भी ट्वीट कर जानकारी साझा की है.

17 Apr, 21:37 (IST)

तेलंगाना में कोरोना के 66 नए मामले पाए गए

17 Apr, 21:28 (IST)

कोरोना वायरस के दिल्ली में 67 नए मामले दर्ज, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 1707

Load More

देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. वही पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन 2.0 का आज तीसरा दिन है. देश में लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिसके मद्देनजर आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करेंगे.

इस बीच आज एक बार फिर स्वास्थ्य के मुद्दे पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी. इस बैठक की अगुवाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री के अलावा इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया, नित्यानंद राय भी शामिल होंगे. बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के कुल 12 हजार 759 मामले सामने आए हैं, जबकि 420 लोगों की मौत हो चुकी है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

सबसे ज्यादा 3202 मामले महाराष्ट्र में है, यहां 194 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24 घंटों में मुंबई में 257 और इंदौर में 244 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी सक्रिय नजर आ रहे हैं. आज यानि शुक्रवार की सुबह कश्मीर में शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है.