राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम पहलू खान के परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राज्य सरकार अतिरिक्त सत्र न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी.
Rajasthan CM Ashok Gehlot: Our State Government has enacted law against mob lynching in first week of August 2019. We are committed to ensuring justice for the family of late Pehlu Khan. State Government will file appeal against order of ADJ. (File pic) pic.twitter.com/0vvHAwLCYT— ANI (@ANI) August 14, 2019
कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की.
Maharashtra: Congress leader Urmila Matondkar met Nationalist Congress Party (NCP) Chief, Sharad Pawar in Kolhapur, today. pic.twitter.com/M5zOyb8vtE— ANI (@ANI) August 14, 2019
सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के आतंकियों ने मंगलवार रात जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
Army sources: The attempt of Pakistan Army was to push a group of terrorist into India to unleash violence in Jammu and Kashmir. Indian Army positions are on high alert to tackle any such threat from Pakistan. https://t.co/2huDI7PJE6— ANI (@ANI) August 14, 2019
राजस्थान सरकार पहलू खान लिंचिंग केस पर आए फैसले के खिलाफ अपील करेगी. राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने यह जानकारी दी.
Rajasthan Additional Chief Secretary (Home), Rajeeva Swarup: State government has decided to appeal against the judgement in 2017 Pehlu Khan lynching case (Alwar).— ANI (@ANI) August 14, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए भारत, अपनी संवेदनशीलता बनाए रखेगा; भारत, अपने आदर्शों पर अटल रहेगा; भारत, अपने जीवन मूल्यों को संजोकर रखेगा और साहस की परंपरा को आगे बढ़ाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. हमारे युवाओं की ऊर्जा खेल से लेकर विज्ञान तक और ज्ञान की खोज से लेकर सॉफ्ट स्किल तक कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा बिखेर रही है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत का समाज तो हमेशा से सहज और सरल रहा है, तथा ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत पर चलता रहा है. हम भाषा, पंथ और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर एक दूसरे का सम्मान करते रहे हैं. हजारों वर्षों के इतिहास में, भारतीय समाज ने शायद ही कभी दुर्भावना या पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर काम किया हो.
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए, सरकार अनेक बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रही है. सरकार के प्रयासों का पूरा लाभ उठाने के लिए हम सभी नागरिकों को जागरूक और सक्रिय रहना होगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि लोगों के जनादेश में उनकी आकांक्षाएं साफ दिखाई देती हैं. इन आकांक्षाओं को पूरा करने में सरकार अपनी भूमिका निभाती है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इसी वर्ष गर्मियों में, आप सभी देशवासियों ने 17वें आम चुनाव में भाग लेकर विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सम्पन्न किया है. इस उपलब्धि के लिए, सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं.
देश में बाढ़ और बारिश का कहर अभी तक जारी है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में जो इलाके पहले बाढ़ प्रभावित हैं उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक देश के बाढ़ प्रभावित चार राज्यों केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 225 हो गई. ओडिशा में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बाढ़ जैसे हालात देखे गए और आगामी दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर 15 अगस्त के बाद ढील दी जाएगी. आर्टिकल 70 हटाए जाने के बाद से ही राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हैं. इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद है. राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. हालांकि, नेट और फोन सेवा बहाल होने में कुछ दिन का समय और लगेगा.