Jaipur Road Accident: तेज रफ़्तार डंपर चालक ने सड़क पर मचाया कहर, कई लोगों को कुचला,10 की हुई मौत, जयपुर का VIDEO आया सामने
10 killed in Jaipur accident(Credit-@airnewsalerts)

Jaipur Road Accident: एक दिन पहले राजस्थान (Rajasthan) के फलोदी जिले में एक टेम्पो ट्रैवलर एक ट्रेलर से टकराई थी. इस हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. अब जयपुर (Jaipur) जिले में एक डंपर (Dumper) चालक ने 10 लोगों को कुचल दिया. जिसमें से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. ये हादसा सोमवार दोपहर को सीकर रोड स्थित हरमाड़ा इलाके में हुआ. इस हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई. सड़क पर चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे लोहमंडी इलाके में हुआ, जब हाईवे पर सामान्य रूप से ट्रैफिक चल रहा था.डंपर तेज रफ्तार से रोड नंबर 14 की ओर से लोहामंडी पेट्रोल पंप की दिशा में आ रहा था.

अचानक ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण खो गया और उसने सामने से आ रहे वाहनों को एक-एक कर टक्कर मारनी शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @airnewsalerts नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: राजस्थान के फलोदी में भीषण सड़क हादसा! ट्रेलर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर, 18 श्रद्धालुओं की मौत

डंपर की टक्कर में 10 लोगों की मौत

सड़क पर दिखा तबाही का मंजर

हादसे में कई कारें, बाइकें और ऑटो डंपर की चपेट में आ गए. टक्कर के बाद कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.सड़क पर चारों तरफ मलबा, टूटी गाडियां और घायल लोग दिखाई दे रहे थे.आसपास के लोग दौड़कर घायलों को बाहर निकालने लगे. मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ का माहौल था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल

सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस (Police) और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.घायलों को तुरंत एंबुलेंस से नज़दीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया.