UP Police Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन महाराजगंज जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा धनेई में परीक्षा देने आई एक महिला अभ्यर्थी ने चेकिंग के दौरान कमर में बंधी लोहे की चेन उतारने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह इसे नहीं उतारेगी, चाहे उसे परीक्षा छोड़कर ही क्यों न जाना पड़े. दरअसल, जब महिला अभ्यर्थी सुरक्षा जांच से गुजरी तो मेटल डिटेक्टर ने आवाज करना शुरू कर दिया. जांच करने पर पता चला कि महिला ने कमर में लोहे की चेन पहनी हुई थी, जिसमें एक छोटा सा ताला भी लगा हुआ था.
जब सुरक्षाकर्मियों ने ताला खोलने को कहा तो महिला ने बताया कि वह भूत-प्रेतों के चक्कर से काफी परेशान है. तांत्रिक ने उसे यह चेन ताले के साथ पहनने को दी है और किसी भी हालत में इसे उतारने से मना किया है.
कमर में लोहे की चेन बांधकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा
▶महराजगंज : सिपाही भर्ती परीक्षा में अद्भुत अभ्यर्थी को देख लोग हैरान
▶कमर में ताले से जंजीर बांधकर परीक्षा देने पहुंची थी युवती
▶परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर ने किया पहचान
▶युवती की कमर में 11 चेन को एक ताले से बांधा गया था
▶भूत प्रेत की डर से तांत्रिक के कहने पर युवती… pic.twitter.com/BIXVTd7TsR
— IBC24 News (@IBC24News) September 1, 2024
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर खड़ी महिला अभ्यर्थी के परिजनों को बुलाकर पूछताछ की. परिजनों ने यह भी दावा किया कि लड़की भूत-प्रेत बाधा से परेशान है. उसके शरीर से 10 भूत निकाले जा चुके हैं और आखिरी भूत को निकालना बाकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने आखिरकार महिला अभ्यर्थी को कक्ष निरीक्षक की विशेष निगरानी में परीक्षा देने की अनुमति दे दी. इस मामले को लेकर जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले महिला की गहन जांच की गई. इस दौरान उसके पास कोई डिवाइस नहीं मिली.