लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के एग्जिट पोल (Exit Polls) को लेकर ट्विटर पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) द्वारा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से जुड़ा मीम (Meme) शेयर करने के बाद उठा विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बता दें कि इस मसले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (Maharashtra State Commission for Women) ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय को नोटिस जारी किया, जिसके बाद इस विवाद को लेकर विवेक ओबेरॉय ने अपना बयान जारी किया है.
विवेक ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस बात को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं. मुझे यह मीम किसी ने भेजा, जिसे देखकर मुझे हंसी आई और मैनें उस व्यक्ति के क्रिएटिविटी की तारीफ की. अगर कोई मजाक कर रहा है तो इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय पर मीम साझा कर बुरे फंसे विवेक ओबेरॉय, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भेजा नोटिस
Vivek Oberoi: People are saying apologise, I have no problem in apologising, but tell me what wrong have I done? If I have done something wrong I will apologise. I don't think I have done anything wrong. What's wrong in it? Somebody tweeted a meme and I laughed at it. pic.twitter.com/d7z5362rwr
— ANI (@ANI) May 20, 2019
विवेक ओबेरॉय ने कहा कि लोग इस मसले पर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पहले मुझे ये बताया जाए कि मैंने क्या गलत किया है? मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है. राजनेताओं द्वारा इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश की जा रही है.
Vivek Oberoi refuses to apologise on 'Aishwarya' meme, says politicians trying to politicise the issue
Read @ANI story | https://t.co/YW396yGq2k pic.twitter.com/opTlIXPTKU
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2019
ऐश्वर्या राय पर मीम शेयर किए जाने पर महिला आयोग द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मैं राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग से मिलना चाहूंगा और उनसे मिलकर उन्हें इस मसले पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने खुद के साथ सलमान खान और ऐश्वर्या राय का भी उड़ाया मजाक, लोकसभा एग्जिट पोल को लेकर किया ये ट्वीट
Vivek Oberoi on notices by National Commission for Women & Maharashtra State Commission for Women: I'm waiting for National Commission for Women, State Commission for Women. I'd like to meet them, I'll also like to explain myself because I don't think I have done anything wrong. pic.twitter.com/yeqRFu6B1Y
— ANI (@ANI) May 20, 2019
गौरतलब है कि एक्जिट पोल पर मीम शेयर करने के बाद महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने विवेक ओबेरॉय को नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ इस आपत्तिजनक ट्वीट के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ऐश्वर्या पर मीम शेयर किए जाने को लेकर नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.