Muskan Nancy James Files FIR Against Husband: टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने अपने पति प्रशांत मोटवानी, ननद हंसिका मोटवानी और सास ज्योति मोटवानी के खिलाफ घरेलू हिंसा, संपत्ति धोखाधड़ी और पैसे व महंगे गिफ्ट्स की मांग जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. यह मामला मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में 18 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ है. एफआईआर में मुस्कान ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 498-A, 323, 504, 506 और 34 के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
मुस्कान ने आरोप लगाया कि उनकी सास और हंसिका ने उनके वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप किया और महंगे गिफ्ट्स और पैसों की मांग की. इसके अलावा, मुस्कान ने दावा किया कि घरेलू हिंसा के कारण उन्हें बेल्स पाल्सी नामक बीमारी हो गई, जिससे उनके चेहरे की मांसपेशियों में अस्थायी लकवा आ गया. मुस्कान ने बताया कि वह और उनके पति प्रशांत 2022 से अलग रह रहे हैं और प्रशांत वर्तमान में भारत में नहीं हैं. हंसिका मोटवानी की ओर से अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
मुस्कान ने नवंबर 2022 में सोशल मीडिया पर बताया था कि वह बेल्स पाल्सी से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा था कि यह बीमारी उन्हें अत्यधिक तनाव और आघात के कारण हुई. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह पिछले कुछ सालों से मानसिक और शारीरिक तनाव झेल रही हैं, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें इस कठिन समय में सहारा दिया.
मुस्कान नैन्सी जेम्स की इंस्टा पोस्ट
View this post on Instagram
मुस्कान ने 2020 में प्रशांत मोटवानी से शादी की थी, लेकिन 2022 में दोनों अलग हो गए. प्रोफेशनली, मुस्कान 'थोड़ी खुशी थोड़ा गम', 'माता की चौकी', 'अदालत', 'क्राइम पेट्रोल' और 'महाराणा प्रताप' जैसे कई टीवी शोज़ का हिस्सा रही हैं.