ULLU पर रिलीज हुई Rashmi Desai की Tandoor है बेहद बोल्ड, इस सच्ची घटना पर बनी है वेब सीरीज
रश्मि देसाई (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. रश्मि का जलवा दिखाई दे रहा है उनकी वेब सीरीज तंदूर से. उल्लू (Ullu) एप पर रिलीज हुई ये वेब सीरीज लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. दरअसल उल्लू पर हमेशा ही बोल्ड कंटेंट की भरमार देखने को मिलती रही है. ऐसे में रश्मि देसाई का ये शो भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस वेब सीरीज में रश्मि देसाई संग तनुज विरवानी के साथ अमित्रियान भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.

पहले इस कहानी की लेकर सभी कास्ट इतनी ज्यादा कांफिडेंट नहीं थी. रश्मि देसाई के मुताबिक पहले उन्हें तंदूर कांड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन फिल्म की कहानी पढ़ने के बाद उन्हें इसके स्क्रिप्ट में दिलचस्पी जगी और उन्होंने शो को हां कह दिया. जिसेक बाद अब सभी को ये शो बेहद पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

क्या है तंदूर कांड

साल 1995 में 2 जुलाई को दिल्ली के कनौट प्लेस में मौजूद बगिया रेस्तरां में दिल्ली यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट सुशील शर्मा ने अपनी पत्नी नैना सहानी को मारकर तंदूर में भूज देता है. हालांकि उसकी चाल कामयाब नहीं हो पाती है और वो पुलिस के गिरफ्त में आ जाता है. नैना और सुशील ने लव मैरिज की थी. लेकिन ऐसी क्या बात होती है जो सुशील उसे मारकर तंदूर में भून देता है. इन सबका का खुलासा सुशील की गिरफ्तारी के बाद होता है. जिसे निचली अदालत मौत की सजा भी सुनाती लेकिन सुप्रीम कोर्ट में उसकी मौत की सजा उम्र कैद में बदल जाती है.