रामानंद सागर द्वारा निर्मित 'रामायण' ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बना धारावाहिक
रामायण (Photo Credits: Twitter)

विश्वभर में कोविड-19 (Covid-19) महामारी का संकट छाया हुआ है, जिसके कारण सभी देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन के बीच भारत में सरकार ने रामानंद सागर (Ramanand Sagar) द्वारा निर्मित 'रामायण' का डीडी नेशनल (DD National) पर दोबारा प्रसारण किया गया है. आपको बता दें कि भारतीयों के इस पसंदीदा शो रामायण ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. राष्ट्रीय चैनल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, 'रामायण (Ramayana) के दुसरे प्रसारण ने दुनियाभर में दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और यह 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों की संख्या के साथ दुनियाभर में सबसे अधिक देखा जाने वाला मनोरंजन धारावाहिक बन गया है.'

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण सभी देशवासी अपने घरों के अंदर बंद है. इस बंदी ने सभी तरह के व्यवसाय, कामकाज, खेती और आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. टीवी पर किसी भी डेली शोप का कोई नया एपिसोड प्रसारित नहीं हो रहा है क्योंकि टीवी सीरियल, फिल्मों और वेब सीरिज की शूटिंग 17 मार्च यानि लॉकडाउन लागु होने के समय से बंद है. साथ ही लंबे समय से लोगों की मांग थी कि रामायण जैसे धार्मिक शो को दोबारा टीवी पर प्रसारित किया जाए. जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बंदी के कठिन समय में रामायण को दोबारा प्रसारित करने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़ें: रामायण की सीता दीपिका चिखलिया मना रही हैं अपना 55वां जन्मदिन, शेयर की खास फोटो

दर्शक रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक धारावाहिकों को काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर रोज इन धारावाहिकों के एपिसोड और दृश्यों की चर्चा होती है. आपको बता दें कि रामायण के दोबारा प्रसारण से धारावाहिक के मुख्य किरदार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और अरविंद त्रिवेदी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं और वे लोगों से मिलने वाले प्यार और प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं.

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जिस दिन रामायण के पहले एपिसोड का प्रसारण हुआ था उस दिन इसे 17 मिलियन यानि की एक करोड़, 70 लाख लोगों ने यह शो देखा था. बाते करें अन्य मशहूर धारावाहिक जैसे कि 'बुनियाद', 'शक्तिमान', 'श्रीमान श्रीमती' और 'देख भाई देख' भी टीआरपी के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दुसरे निजी चैनलों की बात करें तो वे अपने सीरियल के पुराने एपिसोड्स दिखा रहे हैं. हालांकि स्टार प्लस, जी टीवी और अन्य चैनल्स पर भी धार्मिक शो का प्रसारण किया जा रहा है.