Bigg Boss OTT के लव बर्ड शमिता शेट्टी और राकेश बापट साथ साथ हुए स्पॉट, एक्टर ने हाथ थामे फोटो की शेयर
राकेश बापट और शमिता शेट्टी (Image Credit: Yogen Shah/Instagram)

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी. शो के अंदर दोनों के बीच की बॉन्डिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी. शमिता और राकेश घर के लव बर्ड (Love Bird) कहलाए जाने लगे थे. घर में दोनों ज्यादातर समय एक-दूसरे के साथ स्पेंड करते थे. हालांकि इस दौरान राकेश और शमिता के बीच टकराव भी देखने को मिला था. दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के खिलाफ बातें करते भी नजर आए. लेकिन वह कहते हैं ना अंत भला तो सब भला. ऐसा ही कुछ अब राकेश शमिता के बीच देखने को मिल रहा है. शो खत्म होने के बाद पहली पहली बार राकेश और शमिता एक साथ डिनर डेट के लिए स्पॉट हुए. मीडिया के कैमरों ने राकेश और शमिता को रेस्टोरेंट्स के बाहर स्पॉट किया. इस दौरान शमिता जहां पीच कलर के ड्रेस में दिखाई दी, वहीं राकेश ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए. हमेशा की तरह इस बार भी दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे.

मीडिया के कैमरों के सामने पोज देने के बाद राकेश ने अपने इंस्टा पर भी एक फोटो शेयर की. इस फोटो में राकेश शमिता का हाथ थामे हुए हैं. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘तुम और मैं लव.’ इन तस्वीरों को सामने आने के बाद एक बार फिर यूजर्स के बीच इन दोनों के बीच रिलेशन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

राकेश बापट और शमिता शेट्टी (Image Credit: Yogen Shah/Instagram)

अब देखना होगा कि क्या सचमुच राकेश और शमिता घर के अंदर के बांड को बाहर भी आगे ले जाना चाहते हैं? वैसे शमिता कुछ ही दिन बिग बॉस 15 के घर में एंट्री करने जा रही हैं. ऐसे में हो सकता है वो घर के अंदर राकेश को लेकर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकती हैं.