क्राइम पेट्रोल फेम एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता की मौत से बेहद दुखी हुए करण कुंद्रा, कहा- अभी तो तुम्हारे आगे पूरी जिंदगी पड़ी थी
प्रेक्षा मेहता और करण कुंद्रा (Photo Credits: Instagram)

लॉकडाउन के चलते फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद है. जिस वजह से फिल्म जगत से जुड़े सभी कर्मचारी को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच खबर आई है कि क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta) ने आत्महत्या कर ली है. वह सिर्फ 25 साल की थी. लॉकडाउन के चलते प्रेक्षा मुंबई से अपने घर इंदौर लौटी थी. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते काम न मिलने की वजह से उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते प्रेक्षा डिप्रेशन में चली गई. इसके चलते प्रेक्षा ने सोमवार को पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. प्रेक्षा की निधन की खबर आने के बाद टीवी अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने भावुक होकर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

करण ने अपने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा,"सबसे बुरा होता है, सपनों का मर जाना. एक और टीवी एक्टर ने खुदखुशी कर ली है और यह वो लाइन है जिसे उसने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अंतिम पोस्ट किया है. प्रेक्षा मेहता यह बेहद दुखद है. तुम उम्र में बहुत छोटी थे. तुम्हारे सामने तुम्हारी पूरी जिंदगी पड़ी थी. हमें मानसिक स्वास्थ पर बात करने की जरूरत है. यह भी पढ़े: टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने किया सुसाइड, क्राइम पेट्रोल में आ चुकी हैं नजर

करण ने आगे लिखा,"उसके इन्स्टाग्राम पर एक नजर डाले तो कुछ भी असाधारण  जैसा नहीं दिखता. जो यह दर्शाता है कि कठिन समय में हमें आस पास के लोगों का और ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है और न केवल यह मान लें कि वे ठीक हैं! हम तुम्हारे लिए प्रार्थना करेंगे. यह वक्त भी गुजर जाएगा.

प्रेक्षा ने छोटे पर्दे पर क्राइम पेट्रोल के अलावा 'लाल इश्क', मेरी दुर्गा में नजर आई थी. प्रेक्षा ने बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की फिल्म ;पैडमैन' में भी स्क्रीन शेयर किया था.