बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने हाल ही में जानकारी दी थी कि वो ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं. शबाना आजमी ने ऑनलाइन शराब की बोतले ऑर्डर की थी. लेकिन पैसे देने के बावजूद उन्हें उनका सामान नहीं मिला. जिसके बाद नाराज शबाना आजमी ने पुलिस को शिकायत करते हुए सभी से संभलकर रहने के लिए कहा. ऐसे में अब एक और एक्टर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक कुंडली भाग्य के एक्टर संजय गगनानी भी इस तरह के ठगी का शिकार हुए हैं.
संजय ने बात करते हुए बताया कि उन्होंने भी ऑनलाइन शराब ऑर्डर किया था. जिसके एवज में पहले उन्होंने 1030 रुपए ट्रांसफर किया था. जिसके बाद मेरे ऑर्डर के लिए मुझसे 17 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. जो किसी भी तरह लॉजिकल नहीं था. जिसके बाद उसने मुझे किसी तरह 9 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. जिसके बाद मैंने पैसे ट्रांसफर कर दिए.
जिसके बाद संजय ने उससे दोबारा कन्फर्म करने के लिए कॉल किया तो उसने कहा उसे पैसे नहीं मिले है. जब मैंने उसे सामान दिलवर करने के लिए कहा तो उसने ऐसा करने से मना कर दिए. जिसके बाद उसने दूसरा नंबर रजिस्टर करने के लिए कहा और मेरी डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी. जिसके बाद मैंने उसे देने मना कर दिया. बाद में अहसास हुआ कि ये स्कैम है.
जिसके बाद अब एक्टर ने अब साइबर क्राइम सेल में शिकायत करने का फैसला किया है. एक्टर के मुताबिक ये भले ही कोई बड़ी अमाउंट ना हो लेकिन दूसरे इस मुश्किल ना पड़े इसलिए वो इसकी शिकायत करेंगे.