टेलीविजन एक्टर चारवी सराफ (Charvi Saraf) को कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण होने के बावजूद अपना टेस्ट कराने के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है. वो इस समय दिल्ली में हैं जहां वो कई अस्पताल और डॉक्टर्स से मदद मांग चुकी हैं लेकिन सभी ने उन्हें साफ इनकार कर दिया है. पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay) में नजर आ चुकी चारवी ने पिंकविला को एक ओपन लेटर लिखकर अपनी आपबीति सुनाई है. उन्होंने बताया कि उन्हें तेज बुखार, बदन दर्द, सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द और सिर में दर्द है. ये सभी कोरोना के लक्षण हैं और इसका अंदाजा होने के बाद से ही वें परेशान हैं.
चारवी ने बताया कि सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में जाने के बाद भी उन्हें टेस्टिंग किट नहीं मिल पाई है. एक्ट्रेस ने कहा, "सबसे पहले हमने उन डॉक्टर्स से संपर्क किया जो हमें कई साल से ट्रीट करते आ रहे हैं लेकिन उन्होंने बताया कि उनके पास कोविड-19 (COVID-19) टेस्टिंग किट नहीं है. इसके बाद उन्होंने कुछ सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में टेस्टिंग किट्स की पूछताछ करने के लिए फोन किया तो उन्हें साफतौर पर ये कह दिया गया की ये सुविधा वहां उपलब्ध नहीं है."
View this post on Instagram
There's so much to talk about, so I'll let my eyes do the talking! 🍷 📷 @_thereisfeeling
एक्ट्रेस ने कहा, "मैं बस इतना चाहती हूं कि कोई आकर मेरे टेस्ट्स कर दे और मैं अब इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं अस्पताल जाकर अपना टेस्ट करवा पाऊं." एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस हेल्पलाइन अगले हफ्ते तक के लिए फुल है.
चारवी ने दिल्ली सरकार के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले कुछ अफवाहें थी कि सरकार के पास काफी टेस्ट किट्स हैं. लेकिन मैं मुझे ये मानना पड़ेगा कि ये सब झूठ है. अगर एक व्यक्ति को कोरोना टेस्ट कराने में इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है तो मुझे पता नहीं दिल्ली सरकार यहां के लोगों की कैसे मदद करेगी."
आपको बता दें कि टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में चारवी ने प्रेरणा को बहन का रोल निभाया था. ये शो 2003 के हिट टीवी शो का रीमेक है जिसमें एरिका फर्नांडिज, पार्थ समथान और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में नजर आए थे.