Kareena Kapoor के नाम से रजिस्टर लक्जरी कार मिली Kerala के Monson Mavunkal के पास, पुलिस ने लिया कब्जे में
करीना कपूर की कार मिली केरल में (Image Credit: Twitter)

पिछले कुछ दिनों से केरल (Kerala) मीडिया में मोन्सन मावुंकल नाम काफी छाया हुआ है. इस शख्स पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मोन्सन मावुंकल (Monson Mavunkal) एक फेक एंटिक डीलर है. जिसके पास से अब करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के नाम से रजिस्टर्ड कार मिली है. जिसके कागजात पर करीना कपूर और उनके पिता का नाम लिखा हुआ है. जबकि वहीं करीना के घर का पता भी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मोन्सन मावुंकल के पास से 20 गाड़ियां जब्त की हैं. जो बॉलीवुड सेलेब्स के नाम पर हैं. हालांकि ये अभी तक पता नहीं लग पाया है कि बिना गाड़ी के कागजात से नाम बदले वो किस तरह से इन गाड़ियों का मालिक बन गया.

केरल के अलापुझा जिले (Alapuzha District) में चेरथला पुलिस (Cherthala Police) ने अपने कब्जे में 20 गाड़ियां ली हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी इन गाड़ियों का मालिक है इसका कोई डॉक्यूमेंट वो ला नहीं सका है और ना ही ये बता सका है कि उसे ये गाड़ियां कैसे मिली हैं.

करीना कपूर की गाड़ी महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन पर है जिसे उन्होंने साल 2007 में खरीदा था. लेकिन अब जब कार का मालिक बदल चुका है. तो भी गाड़ी के कागजात क्यों नहीं बदले उसे लेकर अब पुलिस जांच में जुटी है.