Kavita Kaushik Tweets Mumbai Police Against Man Sending Vulgar Photos: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाईं है. इंटरनेट पर एक शख्स उन्हें लगातार गंदे और अश्लील फोटोज भेज रहा था जिससे वो काफी परेशान थी. एक्ट्रेस ने उस व्यक्ति द्वारा भेजी गई तस्वीरों की स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करके मदद मांगी जिसके बाद उनकी तत्काल मदद की गई.
कविता ने ट्वीट करके मुंबई पुलिस को ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि इस व्यक्ति को गिरफ्तार करना इतना मुश्किल नहीं होगा." अपने इस ट्वीट में उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यमंत्री आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग और साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग को भी टैग किया है.
उनके इस ट्वीट को पढ़ने के बाद मुंबई पुलिस ने उनसे बातचीत की और उन्हें एक लिंक देते हुए लिखा, "हमसे फोन पर बातचीत के अनुसार, आप अपनी शिकायत हमें यहां दर्ज करवाएं." मुंबई पुलिस की त्वरित कार्रवाई को देखते हुए लोगों ने ट्विटर पर उनकी तारीफ भी की है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: टीवी शो ‘FIR’ की एक्ट्रेस कविता कौशिक कभी नहीं बनेंगी मां, जानें वजह
आपको बता दें कि कविता सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हैं और विभिन्न मुद्दों को लेकर अक्सर अपनी आवाज उठाती आई हैं. सब टीवी के शो 'एफ.आई.आर' में उनके किरदार चंद्रमुखी चौटाला को काफी पसंद किया गया था और उनका शो भी काफी हिट था.