Dance Dewaane 3: Madhuri Dixit के डांस रियलिटी शो के सेट पर कोरोना ने मचाया हडकंप, 18 मेंबर्स हुए COVID-19 पॉजिटिव
डांस दिवाने (Photo Credits: Twitter)

मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. अब माधुरी दीक्षित के डांस शो 'डांस दिवाने 3' (Dance Dewaane 3) के सेट पर 18 मेंबर्स कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. कलर्स चैनल के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शो के कुछ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि शो के कुल 18 सदस्य कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं.

आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि शो पर काम करने वाले मेंबर्स कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हैं जिसके तहत हर हफ्ते शूटिंग से पहले वो कोरोना की जांच कराते हैं. अगर कोई सदस्य पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे होम क्वारंटाइन पर रखा जाता है और उसकी जगह दूसरा सदस्य ले लेता है. दो दिन पहले 18 मेंबर्स पॉजिटिव पाए गए."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

उन 18 सदस्यों को घर भेज दिया गया और उनकी जगह दूसरे सदस्यों ने शूटिंग का काम पूरा किया. शो की जज माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया सुरक्षित हैं. इसी के साथ शो के अन्य कर्मचारी भी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं.

ये शो 27 फरवरी से ऑन एयर किया गया था और शो के सेट पर कोरोना के प्रकोप को देखने के बाद सुरक्षा नियमों का और भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस शो के आनेवाले 5 अप्रैल के शेड्यूल के लिए भी शूटींग की जाएगी.