
CID 2: CID के फैंस के लिए एक बड़ा और भावनात्मक मोड़ सामने आया है. शो के सबसे आइकोनिक किरदार ACP प्रद्युम्न, जिन्हें शिवाजी साटम ने निभाया था, की कहानी में मौत हो जाएगी. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की भावनाएं उमड़ पड़ीं. वहीं अब यह कंफर्म हो चुका है कि उनकी जगह एक्टर पार्थ समथान नए ACP अयुष्मान की भूमिका निभाएंगे.
कौन हैं पार्थ समथान?
पार्थ समथान टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान MTV के शो 'Kaisi Yeh Yaariaan' में मैनिक मल्होत्रा के रोल से मिली थी. इसके अलावा 'Kasautii Zindagii Kay 2' में अनुराग बासु के किरदार में भी उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. पार्थ ने 'Savdhaan India', 'Webbed', 'Yeh Hai Aashiqui' और 'Pyaar Tune Kya Kiya' जैसे शोज़ में भी काम किया है. वह 'Gumrah' और 'Best Friends Forever?' जैसे यूथ बेस्ड सीरीज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं.
पार्थ समथान की इंस्टाग्राम पोस्ट:
View this post on Instagram
बॉलीवुड और म्यूज़िक में भी आज़माया हाथ
2023 में पार्थ ने 'हमारे बारह' और 'घुड़चड़ी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. एक्टिंग के साथ-साथ वह सिंगिंग में भी एक्टिव हैं और उनका गाना 'जिंद मेरी रोई रोई' फैंस को काफी पसंद आया था.
कब और कहां देख सकते हैं CID 2?
CID 2 हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे Sony TV और SonyLIV पर प्रसारित होता है. फैंस OTTplay Premium पर भी इसका आनंद ले सकते हैं.