
मुंबई: 'बिगबॉस 13' के प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) न सिर्फ शो के सबसे चर्चित प्रतिभागी थे, बल्कि उन्हें लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट भी किए गए. ट्विटर इंडिया के अनुसार 'बिगबॉस 13' डिजीटल प्लेटफॉर्म पर हिट रहा. बीते साल 2018 के शो के दौरान 4.1 करोड़ ट्वीट किए गए थे, जबकि उसके मुकाबले इस साल 1 जनवरी 2020 से शो के खत्म होने यानी 15 फरवरी तक ही 10.5 करोड़ ट्वीट किए गए. बल्कि शो का यह सीजन अब तक से सभी सीजन से अधिक चर्चित रहा.
वहीं शो के इस सीजन के विजेता सिद्धार्थ ऐसे प्रतिभागी रहे जिन्हें लेकर खूब ट्वीट किए गए, जबकि आसिम रियाज दूसरे नंबर पर थे. विडंबना यह रही कि शो के पहले रनरअप भी आसिम ही रहे. यह भी पढ़ें: Exclusive: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भविष्य पर बोलीं आरती सिंह, कहा- उसका और मेरा स्वभाव ही मेल नहीं खता, ये कभी नहीं हो सकता
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला न सिर्फ सोशल मीडिया पर बल्कि शो में भी काफी चर्चित कंटेस्टेंट रहे हैं. पहले एपिसोड से ही वो दर्शकों के बीच चर्चा में थे. शो में कई बार सिद्धार्थ रश्मि देसाई, असीम रियाज तो कभी शहनाज गिल, पर विभन्न बातों को लेकर अपना क्रोध प्रकट करते नजर आए. इन कारणों के वजह से भी वो लोगों के बीच चर्चा में थे. यकीनन इस शो और और साथ ही ऑडियंस के बीच भी अपनी पकड़ बनाए रखने के चलते सिद्धार्थ ने शो की विनर्स ट्रॉफी को अपने नाम किया.