'बिग बॉस' (Bigg Boss 14) के 14वें सीजन की तूफानी सीनियर गौहर खान (Gauhar Khan) का कहना है कि वह हाउसमेट पवित्रा पुनिया की गालियों से प्रभावित नहीं है. शो के एक हालिया एपिसोड में पवित्रा टास्क के बीच गौहर को भला-बुरा कहती नजर आती हैं. गौहर ने इस पर आईएएनएस को बताया, "मुझे पवित्रा स्ट्रॉन्ग लगती थी, लेकिन उसने अपना असली रंग दिखा दिया है. मुझे खुशी है कि उसने अपना असली रूप दिखाया है. मैं दुखी नहीं हूं. उसकी गालियां मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती है. ईश्वर का शुक्र है कि उसने लाल परी शब्द का इस्तेमाल किया है. मैं इसे एक तारीफ के रूप में लेती हूं. जिस तरह से उसने मुझे गाली दी है, वह उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है. मैं वाकई में इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती हूं."
गौहर आगे कहती हैं, "काश मेरे मुंह पर गाली देने की उसमें हिम्मत होती. शायद तब मैं इस पर अपनी प्रतिक्रिया देती. उसने एकाएक 20 से अधिक गालियां दी हैं. मैं उसके होंठों को पढ़ सकती हूं और समझ सकती हूं कि वह क्या कहना चाह रही थी. फिर भी मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं."
आपको बता दे कि फिलहाल बिग बॉस से सभी सीनियर्स की छुahar-khan-slams-pavitra-punia-690336.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">