बिग बॉस के बाद अब फैशन के रैम्प पर दिखा असीम रियाज का जलवा, शो स्टॉपर बनकर मारी ग्रैंड एंट्री  (Video)
असीम रियाज (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)  घर-घर में पॉपुलर हुए असीम रियाज (Asim Riaz) की पॉपुलारिटी शो खत्म होने के बाद और भी बढ़ती जा रही है. शो में वो भले ही सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से हार गए हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनके नाम पर होने वाले ट्रेंडस ने बता दिया की वो अब किसी स्टार से कम नहीं है. असीम रियाज अब घर से बाहर आ चुके हैं और अब वो एक के बाद एक कई नए प्रोजेक्ट्स का रहे हैं. ऐसे में अब असीम रियाज का जलवा दिखाई दिया है एक फैशन शो के रैम्प पर. जहां बिग बॉस का ये स्टार कंटेस्टेंट बतौर शो स्टॉपर बनकर पहुंचा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में असीम का जलवा रैम्प पर देखने को मिल रहा है.

दरअसल असीम रियाज ने ये ख़ास रैम्प वॉक किया डिजाइनर पंकज सोनी के लिए. जिसके लिए असीम बैंगलोर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पंकज के वेडिंग कलेक्शन को रैम्प पर पेश किया. आप भी देखिए असीम रियाज का ये ख़ास रैम्प वॉक.

रैम्प पर वॉक करते हुए असीम

आपको बता दे कि असीम रियाज अब मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिज के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो को लेकर भी चर्चा में हैं. असीम और जैकलीन के इस म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज के भूषण कुमार (Bhushan Kumar) प्रोड्यूस करेंगे. इस गाने को म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने कंपोज किया है. इसी के साथ इस म्यूजिक वीडियो के लिए नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी आवाज दी है.