Bigg Boss 13: असीम रियाज से परेशान होकर अब घर छोड़ना चाहते हैं सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर में एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और असीम रियाज (Asim Riaz) के बीच जुबानी जंग और धक्का मुक्की शुरू हो चुकी हैं. दोनों एक दूसरे को धमकी देने और आंखे दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. टास्क के दौरान शुरू हुई बहस लगातार बढ़ते जा रही हैं. जिसके चलते घर का पूरा पारा बढ़ा हुआ हैं. दोनों के बीच की तकरार आज के एपिसोड में भी देखने को मिलेगी. दरअसल आज घर के अंदर हिना खान बतौर गेस्ट बनकर एलिट क्लब के नए सदस्य का फैसला करने आएंगी. जिसके लिए आरती सिंह और रश्मि देसाई के बीच जमकर मुकाबला देखने को मिल रहा है और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.

टास्क के दौरान एक बार फिर असीम और सिद्धार्थ के बीच की तनातनी देखने को मिल रही हैं. घर जहां सिद्धार्थ असीम को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं वहीं असीम भी सिद्धार्थ को लगातार भड़काते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच की ये बहस देखकर बिग बॉस उन्हें कंफेशन रूम में बुलाते हैं. जहां सिद्धार्थ बुरी तरह से भड़कते दिखाई दे रहे हैं. वो बिग बॉस से कहते है कि वो अभी शो छोड़ने को तैयार हैं.

 

View this post on Instagram

 

Ek baar firse lets welcome #hinakhan in #bb13 house for choosing elite club member. Once again #SiddharthShukla vs #ASIMRIAZ #SHEHNAAZGILL

A post shared by Entertainment Talk (@entertainmenttalkk) on

ऐसे में क्या सिद्धार्थ सच में घर छोड़कर बाहर हो जाएंगे? असीम और सिद्धार्थ के बीच चल रही ये लड़ाई अब किस मुकाम पर जाकर खत्म होती हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.