जब से बिग बॉस का 12 वां सीजन शुरु हुआ है, तब से दर्शकों को श्रीसंत के अलग-अलग रूप देखने को मिले हैं. कई बार उन्हें इमोशनल होते हुए देखा गया है तो कई बार वह गुस्सा करते हुए भी नजर आएं. अब एक बार फिर से श्रीसंत ने घर में हंगामा मचा दिया है. दरअसल, इस हफ्ते घरवालों ने श्रीसंत, शिवाशीष और जसलीन को कालकोठरी में भेजने का फैसला लिया था. जसलीन और श्रीसंत ने जेल जाने से पूरी तरह मना कर दिया. बड़ी मुश्किल से श्रीसंत शिवाशीष के कहने पर जेल जाते हैं लेकिन तब भी उनका गुस्सा कम नहीं होता. वह जेल के अंदर जाते ही अपना माइक निकाल देते हैं और फिर बिग बॉस पर बरसना शुरू हो जाते हैं.
इसके बाद श्रीसंत बिग बॉस को सबसे घटिया शो बताते हैं. फिर सुरभि श्रीसंत से कहती है कि उन्हें कभी भी अपनी गलती का अहसास नहीं होता है. श्रीसंत का गुस्सा और बढ़ जाता है, जिसके बाद वह जेल से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं. जेल से भागने की कोशिश करना बिग बॉस के घर के नियमों के खिलाफ है. वैसे श्रीसंत इससे पहले भी कई बार नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं.
#SurbhiRana gets angry at @sreesanth36. Do you think she has a valid reason? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/5S3X0pxij4
— COLORS (@ColorsTV) October 26, 2018
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 12: शिल्पा शिंदे की एंट्री से कांटेस्टेंट्स को लगेगा बड़ा झटका
वैसे आज 'वीकेंड का वार' में सलमान खान कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए नजर आएंगे. यह देखने वाली बात होगी कि सलमान श्रीसंत की इस हरकत पर क्या कहते हैं.