बिग बॉस सीजन 12 का आगाज हो चुका है. प्रीमियर की शुरुआत में सलमान ने एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. सबसे पहले शो में करणवीर बोहरा की एंट्री हुई. करणवीर ने भी शानदार परफॉर्मेंस देकर शो में एंट्री ली. साथ ही सौरभ पटेल और शिवाशीष मिश्रा भी शो में एंट्री ले चुके हैं. ये दोनों काफी अच्छे दोस्त है और मूल रूप से मध्य प्रदेश के हैं. सलमान ने करणवीर, शिवाशीष और सौरभ पटेल के साथ खूब मस्ती की. इसके बाद करणवीर सबसे पहले बिग बॉस के घर में गए. साथ ही सौरभ पटेल और शिवाशीष भी घर में कदम रख चुकें है. प्रीमियर में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी मौजूद हैं - शिल्पा शिंदे, मनवीर गुर्जर आदि.
सलमान ने फिर शो की चौथी कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ को इंट्रोड्यूस करवाया. दीपिका ने सलमान के गाने 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' पर डांस किया. इस दौरान दीपिका के साथ उनके पति शोएब इब्राहिम भी मौजूद थे. सलमान ने दोनों के साथ खूब मस्ती मजाक किया. दीपिका के बाद एक और जोड़ी घर में प्रवेश कर चुकी हैं.
रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह ने एक साथ बिग बॉस में एंट्री ली. निर्मल एक पुलिसकर्मी है और उनके दोस्त रोमिल एक वकील हैं. हरियाणा के ये दोस्त भी आपका मनोरंजन करने बिग बॉस के घर में आ गए हैं. इन्होंने भी सलमान की फिल्म 'दबंग' के गाने के साथ शानदार एंट्री ली. नेहा पेंडसे भी एंट्री ले चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'स्त्री' के गाने पर डांस किया. इसके बाद अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसीलन मथारू ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया. साथ ही सृष्टि रोडे, सबा खान, सोमी खान, दीपक ठाकुर, उर्वशी वाणी, रोशमी बनिक, कृति वर्मा और श्रीसंत भी घर में एंट्री ले चुकी हैं. अब तक 6 जोड़ियां और 5 सिंगल्स घर में प्रवेश कर चुके हैं.