सिंगिंग की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 2020 (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 2020) का रविवार को आखिरी ग्रैंड फिनाले शूट हुआ. लिटिल चैंप्स के शो में बच्चों की तकरीबन 9 महीने की मेहनत के बाद शो के विनर का ताज केरल की आर्यनंदा बाबू (Aryananda Babu) को मिला. आर्यनंदा ने बाकी प्रतियोगिता को कांटे की टक्कर देते हुए इस शो की ट्राफी और साथ साथ 5 लाख रुपए इनाम का खिताब अपने नाम कर लिया.
आर्यनंदा ने साल 2018 में ‘सारेगामापा लिटल चैंप्स’ तमिल की रनर अप रह चुकी हैं. आर्यनंदा अभी सातवीं में पढ़ रही हैं और उन्हें बिल्कुल भी हिंदी नहीं बोलनी आती है. खास बात यह है कि आर्यनंदा को शो में भी उन्हें हिंदी गाने को मलयालम भाषा में लिखकर दिए जाते थे. उसके बावजूद आर्यनंदा ने आर्या ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ इस शो की विनर बंनने का अपना सपना पूरा किया. आर्यनंदा ने शो का इनाम जीतने के बाद जीती हुई राशि को घर खरीदने की बात कहीं साथ ही अपने पढ़ाई के लिए भी पैसों का सदुपयोग करेगी. यह भी पढ़े: नागपुर की सुगंधा दाते ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ की बनी विजेता, 5 लाख रुपये और ट्रॉफी किया अपने नाम
View this post on Instagram
The 2020 SA Re GA MA PA Winner is @aryananda_r_babu_official God bless you
वहीं, शो के रनरअप की बात करें तो फर्स्ट रनर अप रहीं कोलकाता की रणिता बनर्जी और तीसरा स्थान पर पंजाब के गुरकीरत सिंह रहे. विनर के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले कंटेस्टेंट्स को भी तीन और दो लाख रुपये का इनाम दिया गया. फिनाले के मौके पर जज के साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर और गोविंदा मौजूद रहे.