श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभिनव ने अब आरोप लगाया है कि श्वेता उन्हें उनके बेटे रेयांश (Reyansh) से मिलने नहीं दे रही हैं. अभिनव ने कहा कि श्वेता को जब भी जरुरत थी वो उनके लिए मौजूद रहे हैं. हाल ही में अभिनव और श्वेता सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे से उलझते नजर आए थे.
अब टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए इंटरव्यू में अभिनव ने कहा, "मैं अभी बस इसलिए बात कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे साथ धोखा हो रहा है. पिछले साल सितंबर से लेकर मई, 2020 तक श्वेता मेरे साथ संपर्क में रही हैं और मैं बच्चे की जरूरतों का पूरा ख्याल रख रहा हूं. कार मैं पेट्रोल भरने से लेकर रेयांश के लिए कुछ खरीदना है, मैं हमेशा मौजूद था. फिर रात के 2 बजे हो या सुबह के 4 बजे, मैं मौजूद रहा क्योंकि मुझे अपने बच्चे के साथ रहना था. लेकिन वो मुझे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं. वो मुझसे एक नौकर की तरह बर्ताव करती हैं.
अभिनव ने मानव अधिकार संगठन से अपील करते हुए कहा कि वो उन्हें रेयांश से मिलने में उनकी मदद करें. अभिनव ने कहा कि श्वेता ने 15 मई से उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया है.
अभिनव ने बताया, "14 मई को श्वेता ने मुझे वीडियो कॉल किया क्योंकि रेयांश रो रहा था और उसे मुझसे बात करना था. अचानक जब श्वेता रूम से बाहर गईं और दरवाजा बंद किया तब वो जोरों से रोने लगा और आई पेड फेंक दिया. इसके बाद मैं डर गया और फौरन उससे मिलने घर गया. तब श्वेता ने पुलिस को बुलाया और मुझे घर से बाहर निकलवा दिया. आखिर मेरा कसूर क्या था? मैं तो बस अपने बच्चे से मिलना चाहता था."
अभिनव ने बताया, "ये 14 मई की बता है और मैं पुलिस से भीख मांग रहा था कि मुझे मेरे बेटे से मिलने दो. मैं उस दिन पुलिस स्टेशन में 3 घंटे तक रोया और मुझे बस अपने बेटे से मिलने था लेकिन मेरा बेबस था."
अभिनव ने कहा कि श्वेता की वेब सीरीज और उनकी फिल्म 'मेरे डैड की दुल्हन' की शूटिंग के दौरान मैंने ही रेयांश का ख्याल रखा था. वो ज्यादातर मेरे साथ ही रहता था. बताते चलें कि पिछले साल अगस्त में श्वेता ने अभिनव के खिलाफ घेरलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. ये श्वेता की दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी जिनसे बेटी पलक का जन्म हुआ था. राजा और श्वेता का शादी के 9 साल बाद तलाक हो गया था.