
Raja Chaudhary Shocking Claim: राजा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. राजा का दावा है कि श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव कोहली भी उनसे आकर रोए थे और बोले कि उनके साथ भी वैसा ही हो रहा है जैसा श्वेता ने पहले राजा के साथ किया था. राजा ने कहा कि श्वेता ने अभिनव को सबसे पहले ‘भाई’ कहकर ही सबको इंट्रोड्यूस किया था, लेकिन बाद में वह उनके पति बन गए. राजा चौधरी ने आरोप लगाया कि श्वेता तिवारी ने न सिर्फ उनकी बेटी पलक तिवारी को उनसे दूर रखा, बल्कि कोर्ट की परमिशन के बावजूद अभिनव को भी उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दिया. राजा ने कहा, “जब श्वेता ने दूसरी शादी की तो वह लड़का (अभिनव) भी रोते-रोते मेरे पास आया और बोला, ‘मैं क्या करूं, बताओ. मैं तो उसके साथ था जब आपका तलाक का केस चल रहा था, अब मेरे साथ भी वही हो रहा है’.”
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी और 2002 में बेटी पलक का जन्म हुआ. 2007 में श्वेता ने घरेलू हिंसा और शराब की लत के आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी और 2012 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2013 में श्वेता ने अभिनेता अभिनव कोहली से शादी की और 2016 में बेटे रेयांश का जन्म हुआ. हालांकि 2019 में श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा और पलक को परेशान करने के आरोप लगाए, जिसके बाद यह रिश्ता भी टूट गया.
श्वेता तिवारी का लेटेस्ट पोस्ट:
View this post on Instagram
राजा चौधरी का यह बयान एक बार फिर श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में ले आया है, जहां पहले भी उनके रिश्तों को लेकर कई बार विवाद होते रहे हैं.