Palak Tiwari Stunning Pics: मां श्वेता तिवारी के साथ पलक तिवारी ने बीच वेकेशन में शेयर की स्टनिंग तस्वीरें, फैंस हुए फिदा (View Pics)
Palak Tiwari (Photo Credits: Instagram)

Palak Tiwari Stunning Pics: एक्ट्रेस पलक तिवारी अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ वेकेशन एंजॉय करती नजर आईं. पलक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह और श्वेता तिवारी समंदर किनारे मस्ती करते दिख रहे हैं. दोनों का यह बीच लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पलक तिवारी ने रेड बिकिनी और ब्लैक कवर अप में स्टनिंग पोज दिए हैं. वहीं श्वेता तिवारी ब्लैक एंड व्हाइट स्विमवियर में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. दोनों के चेहरे की स्माइल और वेकेशन मूड ने फैंस का दिल जीत लिया है.

मां-बेटी की यह बॉन्डिंग देखकर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने पलक की तारीफ में उन्हें “गॉर्जियस” कहा तो किसी ने श्वेता तिवारी को “एवरग्रीन ब्यूटी” बताया. पलक की यह तस्वीरें Trou aux Biches Beachcomber Golf Resort & Spa, Mauritius से शेयर की गई हैं. कुछ ही घंटों में इस पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. फैंस को पलक तिवारी का बीच लुक और श्वेता तिवारी का यंग और स्टाइलिश अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

देखें मां-बेटी की खूबसूरत तस्वीरें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

इस वेकेशन पोस्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पलक तिवारी और श्वेता तिवारी सिर्फ रियल लाइफ में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी ब्यूटी और चार्म के मामले में सबको टक्कर देती हैं.