Rajinikanth Donates for COVID-19 Relief Fund: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में अपना बड़ा योगदान दिया है. एक तरफ जहां देश ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड और अन्य जरुरी स्वास्थ सेवाओं से जूझ रहा है वहीं इस महामारी में लोगों की मदद करने के उद्देश्य से रजनीकांत ने आज 50 लाख रूपए का दान दिया है. एक्टर ने ये दान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॅलिन (MK Stalin) के हाथों में सौंपा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने आज ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि रजनीकांत आज सचिवालय पहुंचे और कोविड-19 राहत कोष में 50 लाख रूपए का दान सीएम रिलीफ फंड में दिया है. एक्टर ने कहा, "सरकार द्वारा लगाए कोविड-19 पाबंदियों का पालन करें ताकि इस महामारी को रोका जा सके."
Chennai: Actor Rajinikanth handed over Rs 50 lakhs for COVID relief fund to Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin at the secretariat
"I appealed to the people to strictly follow COVID restriction favoured by the govt to control the pandemic," said Rajinikanth pic.twitter.com/KFrzT4xSXZ
— ANI (@ANI) May 17, 2021
ये भी पढ़ें: Rajinikanth ने अपने घर पर लगवाई COVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज? जानें सच्चाई
हाल ही में रजनीकांत ने कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगाईं थी जिसकी तस्वीर उनकी बेटी सौंदर्या ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. फोटो को देखने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि एक्टर ने ये वैक्सीन अपने घर पर लगवाई है जिसके बाद उनके प्रचारक ने सफाई देते हुए कहा कि एक्टर ने अस्पताल पहुंच कर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है.