दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की नई फिल्म दरबार (Darbar) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. रिलीज के साथ ही रजनीकांत के फैंस में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. तो वहीं मेकर्स ने भी फैंस के उत्साह को भुनाने के लिए पूरी दुनिया में इस 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है. जबकि अकेले इंडिया में ही ये फिल्म 4000 स्क्रीन पर रिलीज हुई हैं. फिल्म को लेकर लोगों के बीच इस जबरदस्त उत्साह को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म कमाई के कई नए रिकार्ड्स बना सकती हैं. कई क्रिटिक्स ने अनुमान लगाया है कि ये फिल्म पहले दिन 200 करोड़ से उपर की कमाई कर सकती है.
ट्विटर पर भी दरबार को लेकर लोगों का जोश काफी देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस सुबह से ही थियेटर्स के बाहर लाइन लगाते नजर आए. तो वहीं कई जगहों पर फिल्म की कामयाबी के लिए पूजा होती भी दिखाई दी, महाराष्ट्र से लेकर चेन्नई तक सोशल मीडिया पर दरबार को लेकर फैंस का जोश देखने को मिल रहा है.
Maharashtra: Fans of actor Rajinikanth offer prayers outside a film theatre in Mumbai, beat drums, dance and burst crackers, as they arrive to watch his film 'Darbar' which releases today. pic.twitter.com/hRImS0tzLU
— ANI (@ANI) January 9, 2020
आपको बता दे कि इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नयनतारा, सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे. जबकि फिल्म को डायरेक्ट किया है ए.आर. मुर्गदास ने. जिन्होंने आमिर खान की फिल्म गजनी को भी डायरेक्ट किया था.