महेश बाबू ने कुछ इस तरह की क्रिसमस पार्टी की मेजबानी
महेश बाबू ने मनाया क्रिसमस का त्योहार (Photo Credits: File Image)

सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu)  न केवल अपने अभिनय के लिए जाने जाते है बल्कि अपने परोपकारी काम के लिए भी जाने जाते हैं और ये ही वजह है कि अभिनेता ने इस साल क्रिसमस के मौके पर एक एनजीओ के बच्चों के साथ यह त्यौहार मनाया. इन दिनों हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म 'महर्षि' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता  व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर हील ए चाइल्ड फाउंडेशन के बच्चों के साथ खुशियों का त्यौहार कहे जाने वाले क्रिसमस का जश्न मनाते हुए नज़र आये.

इस अवसर पर महेश बाबू के घर आये बच्चों के लिए अभिनेता ने एक परफेक्ट होस्ट की भूमिका निभाई और सभी ने अभिनता की पत्नी और उनके बच्चों के साथ मिलकर यह त्योहार मनाया. अभिनेता और उनकी पत्नी ने एनजीओ के बच्चों को भेंटस्वरूप चॉकलेट भी दी. इसके बाद अभिनेता ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर इस त्योहार का जश्न मनाया.

हाल ही में अभिनेता ने हैदराबाद में एएमबी सिनेमाघर (एशियाई महेश बाबू सिनेमाघर) का उद्घाटन किया था. एएमबी सिनेमाघर के मालिक महेश बाबू है. यह सिनेमाघर अपने आप में अनोखा है जहांकों को सिनेमा का सबसे अच्छा अनुभव दिया जाएगा. इसमें लेजर स्क्रीनिंग से ले कर डॉलबाय एटमॉस तक सब कुछ उपलब्ध होगा.

 यह भी पढ़ें:-  106 वर्षीय महिला सत्यवती गरू ने छू लिया महेश बाबू का दिल!

अभिनेता अपनी आगामी फ़िल्म महर्षि में अधिक फिट और दमदार भूमिका में नज़र आएंगे, जो अगले साल अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.