![KGF के नए गाने में मौनी रॉय ने बिखेरा अपनी हॉट अदाओं का जलवा, देखें Video KGF के नए गाने में मौनी रॉय ने बिखेरा अपनी हॉट अदाओं का जलवा, देखें Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/KGF-Gali-Gal-1-380x214.jpg)
फिल्म 'KGF' का नया गाना 'गली गली' गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. इस सॉन्ग को अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में मौनी ने अपने डांस का जलवा बिखेरा है. साथ ही इस वीडियो में मौनी का बोल्ड अवतार भी देखा जा सकता है. असल में यह गाना साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'त्रिदेव' का है. उस फिल्म में इस गाने को संगीता बिजलानी पर फिल्माया गया था. साथ ही इस गाने के वीडियो में जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे. फिल्म 'KGF' के लिए इस गाने को रीक्रिएट किया गया है.
फिल्म 'KGF'का यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. मौनी के जबरदस्त डांस को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. तनिष्क बागची ने इस गाने को रीक्रिएट किया है और नेहा कक्कड़ ने इस गीत में अपनी आवाज दी है.
Dance Number of the season #GaliGali from #KGF out NOW!💃😎 - https://t.co/Gzq6LUQ8Aq@Roymouni | @ritesh_sid | @FarOutAkhtar | @hombalefilms | @TheNameIsYash | @Karthik1423 | @VKiragandur | #PrashanthNeel | #AAFilms | @TSeries | @iAmNehaKakkar | @excelmovies
— Tanishk Bagchi (@tanishkbagchi) December 13, 2018
यह भी पढ़ें:- मौनी रॉय ने कराया हॉट फोटोशूट, इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं ये वायरल तस्वीरें
आपको बता दें कि फिल्म 'KGF' में यश (Yash) मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल में रिलीज किया जाएगा. प्रशांत नील द्वारा निर्दशित यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म का क्लैश शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का की फिल्म 'जीरो' से होगा.