Sandhya Theater Case: हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर तेलंगाना हाई कोर्ट ने ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को जमानत दे दी. इससे पहले आज सुबह ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था और एक स्थानीय अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में सुबह अभिनेता को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक स्थानीय अदालत में पेश किया था.
अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उन्हें चंचलगुडा जेल ले जाया गया था. लेकिन कुछ ही देर बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.
अल्लू अर्जुन को HC से मिली राहत
Woman's death in 'Pushpa-2' screening: Telangana High Court grants interim bail to actor Allu Arjun.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2024
इस खबर से अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की. ‘पुष्पा 2’ की जबरदस्त सफलता का लुत्फ उठा रहे सुपरस्टार को सुबह गिरफ्तारी के बाद नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट परिसर में नवें एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. ‘पुष्पा 2’ गत 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. अभिनेता पर आरोप है कि बिना कोई जानकारी दिए वह सिनेमाघर पहुंच गए थे. उन्हें देखकर भारी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई थी. भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5) के साथ 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है. अभिनेता को धारा 105 के तहत तीन साल और 118 के तहत 10 साल तक के कैद की सजा हो सकती है. इस शिकायत को रद्द कराने के इरादे से अल्लू अर्जुन हाई कोर्ट पहुंचे थे. गत 11 दिसंबर को उन्होंने चिक्कड़पल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर खारिज करने की याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली.
इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन का बयान भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि महिला की मौत दुखद है. अभिनेता के मुताबिक, "फिल्म की रिलीज पर थिएटर में आना स्वाभाविक है. वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई." अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना पर खेद है. इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा. मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.” अल्लू ने 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की थी.