मशहूर रैपर आर केली (R Kelly) पर कई महिलाओं समेत नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप है. कुछ दिन पहले अमेरिकन सिंगर लेडी गागा (Lady Gaga) ने भी केली के साथ काम करने से मना कर दिया था. लेडी गागा ने ट्वीट के जरिए पीड़ित महिला का सपोर्ट किया है. मी टू (Me Too) अभियान के जरिए कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खुलासे किए जिसके बाद कई बड़ी हस्तियां मी टू कैम्पेन का शिकार हुए उन्हीं में से एक आर केली भी हैं. अमेरिकी अभिनेत्री जैडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) ने गायक केली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला का सपोर्ट किया है. उन्होंने पीड़ित महिला की आलोचना करने वालों को भी लताड़ा.
I stand by anyone who has ever been the victim of sexual assault: pic.twitter.com/67sz4WpV3i
— Lady Gaga (@ladygaga) January 10, 2019
केली पर आरोपों को देखते हुए उन पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'सर्वाइविंग आर.केली' है. इसमें उन महिलाओं और उनकी आप बीती को दिखाया गया है जिन्हें आर केली ने अपना शिकार बनाया. हाल ही में इस डॉक्यूमेंट्री के एपिसोड को एक चैनल पर प्रसारित किया गया.
https://t.co/edjIDvLZVh pic.twitter.com/A2OMfPFDqf
— Jada Pinkett Smith (@jadapsmith) January 14, 2019
इन आरोपों के बाद आई बिलीव आई कैन फ्लाई (I Believe I Can Fly) के गायक आर केली के सोनी म्यूजिक के कॉपीराईट वाले रिकॉर्ड लेबल आरसीए रिकार्ड्स द्वारा हटा दिए गए हैं. इस बारे में सोनी म्यूजिक की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन केली के गाने सोनी की वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहे हैं.