जाने-माने फिल्म निर्माता शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' को पूरा करने को लेकर आसक्त हैं. शेखर कपूर ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा जल से जुड़े मुद्दे को उजागर करने के लिए उनका आभार जताया. शेखर कपूर ने मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के उस हिस्से को शुक्रवार को साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने पानी के मुद्दे को रेखांकित किया है.
शेखर कपूर ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में जल मुद्दे को रखने के लिए आभार. आपने जोर दिया कि पानी एक ऐसा मुद्दा है, जिसका समाधान हम सब को करना होगा."
उन्होंने कहा, "पानी की जो बूंद आप अपने नल से टपकते हुए देखते हैं, वह आपकी नहीं है. यह एक साझा संसाधन है जो सभी का है. जब आप पानी की उस बूंद को बर्बाद करते हैं, तो आप दूसरों को एक साझा संसाधन से वंचित करते हैं. जल ही जीवन है. नरेंद्र मोदी जी जल को इस तरह महत्वपूर्ण मुद्दा बनाने के लिए आपका आभार."
यह भी पढ़ें:- शेखर कपूर ने दिया बड़ा बयान, कहा-अपनी कोई फिल्म नहीं देख सकता
'पानी' एक विज्ञान आधारित ड्रामा फिल्म है, जो भविष्य में पानी की कमी पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत है.