शाहरुख खान को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए शाहिद कपूर भी हैं बेकरार, फैन्स से कही ये बात
credit (twitter)

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस शाहरुख की मूवी का बेसब्री से इंतजार  कर रहे है. फैंस के साथ साथ कबीर सिंह (Kabir Singh) यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी बड़े पर्दे पर शाहरुख खान को जल्द से जल्द देखना चाहते है. कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) की वजह से मुंबई (Mumbai) की रफ्तार भी धीमी हो गयी है. आम  लोंगो के साथ साथ क्वारंटाइन में सेलेब्रिटीज़ भी मिले हुए समय का अपने अपने अंदाज में बिता रहे है.

कई सेलेब्रिटीज़ घर में जिम कर फिट रहने की सलाह दे रहे, तो कही नई नई डिशेष बनाकर खाने का लुफ्त उठा रहे है. बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर ने अपना थोड़ा टाइम फैंस के लिए निकालकर सोशल मीडिया पर उनसे रुबरु हुए.

 

View this post on Instagram

 

Zig Kinetica_Experience energy in action! #EnergyAmplified #SportTheUnexpected #ZIGKinetica @reebokindia

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद कपूर ने अपने फैंस को नाराज नही किया उन्होंने उनसे काफी सारी बातें शेयर किए. पहले तो उन्होंने 'जनता कर्फ़्यू 'को अपना समर्थन दिखाया और ये भी बताया कि वो अपना टाइम घर पर कैसे बिता रहे है. साथ ही शाहिद ने एक्टिंग स्किल्स भी शेयर किए. तो वही अपनी आनेवाली फिल्म 'जर्सी' को लेकर भावुक हुए.

 

View this post on Instagram

 

#jersey the prep begins.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

वेल जब किसी ने उन्हें बॉलीवुड (Bollywood) के किंग शाहरुख खान के बारे में कुछ कहने के लिए कहा तब शाहिद ने तुरंत ही जवाब दिया के उन्हें 'बड़े पर्दे पर जल्द से जल्द देखना चाहते है'. वेल फ़िल्म 'जीरो' (Zero) बॉक्स ऑफिस (Box office) पर बुरी तरह से पीट गई थी. लगातार फ्लॉप फिल्मे देने के बाद किंग खान ने बड़े पर्दे से थोड़ा ब्रेक लिया है, वो अपनी आनेवाली फ़िल्म सोच समझकर साइन करना चाहते हैं. इसे लेकर कही अफवाएं भी आ चुकी है. लेकिन शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया द्वारे अपने फैंस को कहा था कि किसी भी तरह की अफवाह वो पर ध्यान नही दे, मेरी फिल्म की घोषणा में खुद करूंगा. शाहरुख पहले नए साल का तोहफा अपने फैंस को फ़िल्म की घोषणा देकर करने वाले थे. लेकिन अब तक शाहरुख की तरफ़ से कोई भी खबर नही आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

Need to take Raees advice myself...soon! Tks to whole team of Raees for making this beautiful film.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

वेल कहते है कि सब्र का फल मीठा होता है, तो वैसे ही फैंस के सब्र का फल उन्हें जल्द और बहुत ही मीठा मिले हम तो यह ही आशा करते है.