Farzi Official Trailer Out: पैसों से खुशियां नहीं खरीद सकते, ये डायलॉग सिर्फ वो लोग मारते हैं, जिनके पास पैसे होते ही नहीं हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं. यह तो शाहिद कपूर कह रहे हैं. प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी भारतीय अमेज़न ओरिजिनल सीरीज फर्जी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस क्राइम ड्रामा के जरिए सुपरस्टार शाहिद कपूर और 'मक्कल सेलवन', विजय सेतुपति अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं.
ट्रेलर कुछ ही समय में ठग बने कलाकार सनी यानी शाहिद कपूर के जीवन की एक झलक देता है, जो एक सही ठगी करते हुए भी खुद को अंधेरे में पाता है. हालांकि, एक तेजतर्रार और अपरंपरागत टास्क फोर्स अधिकारी यानी विजय सेतुपति ने देश को उसके द्वारा उत्पन्न खतरे से छुटकारा दिलाने को अपना मिशन बना लिया है. आठ एपिसोड में फैली, फर्जी एक तेज़-तर्रार, तीव्र और अपनी तरह की अनूठी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें निर्देशक जोड़ी का ट्रेडमार्क ह्यूमर है, जो अमीरों का पक्ष लेने वाली व्यवस्था से जीतने के लिए एक चतुर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट की खोज के इर्द-गिर्द रचा गया है. देखें फर्जी का ऑफिशियल ट्रेलर:
इस सीरीज में शाहिद और विजय के अलावा के. के. मेनन, राशी खन्ना, भुवन अरोड़ा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित और राज एंड डीके द्वारा निर्देशित, फर्जी का प्रीमियर 10 फरवरी को प्राइम वीडियो पर किया होगा.