हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल दर्जनों अवॉर्ड समारोह (Award Function) होते रहते हैं. फिल्मों में सितारों के काम और उनके अभिनय के आधार पर उन्हें अवॉर्ड मिलते रहते हैं. ऐसे में फिल्म फेयर ग्लैमरस एंड स्टाइल अवॉर्ड (Filmfare Glamour and Style Awards 2019) का भी आयोजन किया गया. अवॉर्ड की इस शाम रेड कारपेट (Red Carpet) पर बॉलीवुड सितारों का जमकर जलवा देखने को मिला. इस मौके पर बॉलीवुड के कई नामी सितारें अपनी चमक बिखेरते दिखाई दिए. इस दौरान सैफ अली खान, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा जैसे सितारें सज धज कर पहुंचे. तो वहीं अवॉर्ड समारोह में भी इन सितारों ने कई खिताब अपने नाम किए.
इस समारोह में जहां सैफ अली खान सूट बूट पहनकर पहुंचे. वहीं आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, अनन्या पांडे और मौनी रॉय जैसे सितारें भी बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए. तो वहीं बात करे इन सितारों को मिले अवॉर्ड की तो फंक्शन में अनन्या पांडे, वरुण धवन, कियारा आडवानी, आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन ने बाजी मारी. जानिए फंक्शन में किस सेलेब्स को कौन सा अवॉर्ड मिला.
यहां देखिए पूरी लिस्ट
मोस्ट स्टाइलिश स्टार (फीमेल) आलिया भट्ट
मोस्ट स्टाइलिश स्टार (मेल) आयुष्मान खुराना
स्टाइल आइकन सैफ अली खान
रिस्क टेकर ऑफ द ईयर-राजकुमार राव
मोस्ट ग्लैमरस स्टार (फीमेल)-अनुष्का शर्मा
मोस्ट ग्लैमरस स्टार (मेल)-वरुण धवन
इमर्जिंग फेस ऑफ फैशन- अनन्या पांडे
फिट एंड फैबुलस- कीर्ति सेनन
हॉट स्टेपर ऑफ द ईयर (फीमेल)-कियारा आडवानी
हॉट स्टेपर ऑफ द ईयर (मेल)-कार्तिक आर्यन
दीवा ऑफ द ईयर-मलाइका अरोड़ा