सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म इंशाअल्लाह (Inshallah) को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस फिल्म से सलमान खान (Salman Khan) उनके साथ सालों बाद नजर आने जा रहे हैं. तो वहीं पहली बार सलमान और आलिया की जोड़ी भी सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखाई देगी. ऐसे में हर किसी के जहन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर सलमान और आलिया के बीच रोमांस को दिखाने वाली ये कैसी कहानी होगी? यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.
ऐसे में अब इस फिल्म की कहानी सामने आ चुकी है. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक इंशाअल्लाह (Inshallah) की कहानी साल 1998 में आई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ (Jab Pyaar Kisise Hota Hai) से मिलती-जुलती है. सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की इस फिल्म में सलमान एक भटके हुए नौजवान के रोल में होते है. जिसे ट्विंकल खन्ना से प्यार हो जाता है. तो वहीं उसके दादा उसकी शादी कराकर उसे सही रास्ते पर लाना चाहते हैं.
View this post on Instagram
खबर की माने तो सलमान खान इस फिल्म में 40 साल के इंसान के रोल में होंगे जो बेहद बेपरवाह किस्म का है. ऐसे में उसके पिता उसे सुधारने के लिए उसकी शादी करने पर जोर देते है. जिसके चलते सलमान आलिया के साथ मिलकर शादी करने का नाटक करते हैं. लेकिन इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. फिल्म में आलिया का किरदार एक ऐसी लड़की का होगा जिसे एक्ट्रेस बनना है.
जबकि फिल्म के दूसरे भाग की कहानी सलमान की दूसरी फिल्म जानम समझा करो से मिलती हुई बताई जा रही है. अब असल में फिल्म की कहानी कैसी होगी ये तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.